अब भारत के इस राज्य में भूकंप से डोली धरती, घरों से भागे-भागे निकले लोग

Written by:

Last Updated:

Solapur Bhukamp:सोलापुर जिले में सांगोला तालुका में 2.6 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया, कोई नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन सतर्क है और नागरिकों से घबराने की अपील की गई है.

अब भारत के इस राज्य में भूकंप से डोली धरती, घरों से भागे-भागे निकले लोग

सोलापुर जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. (फोटो X/@NCS_Earthquake)

हाइलाइट्स

  • सोलापुर में 2.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
  • भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
  • प्रशासन ने नागरिकों से घबराने की अपील की.

न्यूज18 मराठी
सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने घोषणा की है कि भूकंप का केंद्र सांगोला तालुका में है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई और इसका हल्का असर करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में महसूस किया गया. भूकंप से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से भागकर निकले.

यह भूकंप आज ​​सुबह लगभग 11:22 बजे कुछ क्षणों के लिए महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने आधिकारिक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, कुछ समय के लिए नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया.

पढ़ें- Kunal Kamra News: कुणाल कामरा के विदेशी फंडिंग पर हो जांच… शिंदे गुट की EOW से डिमांड

सोलापुर जिले में पहले कभी बड़े भूकंप की कोई खबर नहीं आई
हालांकि सोलापुर जिले में पहले कभी बड़े भूकंप की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन सांगोला क्षेत्र में महसूस किए गए हल्के भूकंप से नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. कुछ दिन पहले म्यांमार में बड़े पैमाने पर भूकंप आए थे, इसलिए ऐसी प्राकृतिक आपदाओं की संभावना का अनुमान लगाया गया था.

भूकंप के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है और उसने नागरिकों से नहीं घबराने की अपील की है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस बात पर अभी भी शोध जारी है कि क्या इस प्रकार के हल्के भूकंप अगले बड़े भूकंप की संभावना का संकेत देते हैं. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और उसने नागरिकों से सतर्क रहने तथा अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.

homenation

अब भारत के इस राज्य में भूकंप से डोली धरती, घरों से भागे-भागे निकले लोग

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *