आतंकियों को मारना है, सेना के लिए हवन करवा दीजिए; यूपी में पंडित जी से ठग लिए 25 हजार

Hindi NewsUP NewsTerrorists have to be killed Kanpur Pandit ji was duped of 25000 name performing havan

कानपुर में धोखाधड़ी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सुरक्षा बलों की जीत के लिए हवन कराने के नाम पर एक पुराहित से ठगी कर ली।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 1 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों को मारना है, सेना के लिए हवन करवा दीजिए; यूपी में पंडित जी से ठग लिए 25 हजार

यूपी के कानपुर में धोखाधड़ी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सुरक्षा बलों की जीत के लिए हवन कराने के नाम पर एक पुराहित से ठगी कर ली। ठगों ने आचार्य को आतंकी नाश के लिए रुद्राभिषेक कराने के नाम पर 25 हजार रुपये ठग लिए। पुरोहित जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने 25 हजार की साइबर ठगी की शिकायत ही दर्ज नहीं की।

जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर निवासी पं. कृष्ण बिहारी शुक्ला कर्मकांड कराते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि सैन्य छावनी से सेना का अफसर बात कर रहा हूं…पहलगाम में कत्लेआम करने वाले आतंकियों को मौत के घाट उतारना है। इससे पहले सेना रुद्राभिषेक कराना चाहती है। 11 पंडितों से पांच दिन रुद्राभिषेक कराने और उसमें लगने वाली पूजन सामग्री का खर्च जोड़कर बता दीजिए। उन्होंने पूजन के 1100 रुपये और सामग्री के 10 हजार रुपये बताए। ठग बोला, पैसे ट्रांसफर करने हैं। वीडियो कॉल कर रहा हूं, आप अपना बैलेंस दिखा दो। सेना के नियमों का हवाला दिया तो कृष्ण बिहारी बातों में आ गए और फोन पे एप खोलकर बैलेंस दिखा दिया। ठग ने स्क्रीन शेयर की और फोन पे के ही एक विकल्प पर अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डलवाया। उनसे बैलेंस चेक करने को कहा। बैलेंस चेक करते ही उनके खाते से दो बार में 25,500 रुपये कट गए।

इस तरह से की गई ठगी

कृष्ण बिहारी ने बताया किकॉल आई थी। सेना की जीत के लिए रुद्राभिषेक की बात सुनकर उन्होंने हामी भर दी। ठग ने वीडियो कॉल पर बड़े अफसरों से बात करने को कहा। दूसरे ठग ने अधिकारी बनकर बात की और खातों में पैसा भेजने से पहले उनसे बिना कॉल काटे बैलेंस चेक करने को कहा। बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही फोन पे का पिन डाला उनका फोन हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद जब फोन ठीक हुआ तो खाते से पहले 15,500 और फिर 10 हजार रुपये कटने के मैसेज आ गए। कृष्ण बिहारी शुक्ला जब साइबर सेल पहुंचे तो उसी समय उनके पास फोन आ गया।