आतंक की बर्बादी तक…पाक देख सलाच का जिगर, धर्म पूछकर मारा, अब घुसकर मारेंगे!
Last Updated:
Pahalgam Massacre: पाहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा है. सलाच गांव भारत-पाक सीमा पर स्थित है वह बेखौफ खड़ा है और दुश्मन को चुनौती दे रहा है. यहां के लोगों ने देश की आर्मी के साथ कंध…और पढ़ें

सलाच गांव के लोग देश की आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का वादा कर रहे हैं. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमला, देश में गुस्सा.
- सलाच गांव के लोग बेखौफ, सेना के साथ खड़े.
- पाक की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
रिपोर्ट- विनेश कटारिया
Pahalgam Massacre: पहलगाम में बर्बरता से हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर गोलियों से भूना गया. इस कायराना हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. लेकिन इस माहौल में भी पंजाब के गुरदासपुर का एक गांव सलाच दुश्मन को खुली चुनौती देता हुआ सीना ताने खड़ा है. यह गांव बिल्कुल भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा है. इस गांव की जमीन का बड़ा हिस्सा रावी नदी के उस पार है, ऐसे हालात में आज भी पुूरा गांव बेखौफ है और देश की सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहने का जज्बा रखता है.
सलाच गांव की सीमाएं कांड्याली वाड को छूती हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां हर कदम पर देश के दुश्मनों का एहसास होता है. गांव से बाहर निकलते ही BSF का लोहे का गेट पार करना पड़ता है जो भारत की सीमा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. इसके बाद अपने खेतों तक पहुंचने के लिए किसानों को रावी नदी की उफनती लहरों को पार करना पड़ता है. यह रोजमर्रा का संघर्ष है लेकिन इन किसानों के हौसले बुलंद हैं.
पढ़ें- पाकिस्तान फर्क देख ले… भारत से निकाले जाने लगे पाकिस्तानी तो रोया पूरा गांव
पाक के हर नापाक हरकत को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने मासूमों का खून बहाया, उससे पूरे देश में गुस्सा है. सरकार भी इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. सीमा पर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को भारत में भेजकर अशांति फैलाने की कोशिश करता रहा है. लेकिन उसे अब यह समझना होगा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे तनावपूर्ण माहौल में भी सलाच गांव के लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं. गांव वालों के अनुसार भले ही तनाव की कितनी भी चर्चा हो लेकिन उनके इलाके में अभी तक सब सामान्य है. उनके चेहरे पर डर की कोई शिकन नहीं है, बल्कि देश के प्रति अटूट विश्वास और समर्पण का भाव स्पष्ट दिखाई देता है.
पाकिस्तान में खौफ पैदा करने के लिए एक ही गांव काफी
सलाच गांव के लोगों का यह बेखौफ रवैया पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के लिए एक कड़ा संदेश है. गांव के लोगों का साहस यह दिखाता है कि भारत की सीमाएं सिर्फ लोहे के गेट या नदी से ही सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि यहां के लोगों के बुलंद हौसलों से भी मजबूत हैं. सलाच जैसे सीमावर्ती गांवों का यह अटूट संकल्प देश के हौसलों को मजबूत करेगा. भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद के हर नापाक हरकत को उसकी भाषा में जवाब देगा. सलाच गांव इसका जीता जागता प्रमाण है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan