आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुस्लिमों ने निकाला मार्च

Kanpur News – आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुस्लिमों ने निकाला मार्च आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुस्लिमों ने निकाला मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 10 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुस्लिमों ने निकाला मार्च

कानपुर। देश की रक्षा और आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर शनिवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किदवई नगर में विजय पैदल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की ओर से महिलाएं भी शामिल हुईं। संदेश दिया कि भारत का मुसलमान राष्ट्र के साथ है और आतंकवाद व धार्मिक कट्टरता के विरुद्ध एकजुट है। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् जैसे नारों से गगन गूंज उठा। मिठाई वितरण कर लोगों ने सेना के इस पराक्रम का उत्सव मनाया। मंच के प्रांत संयोजक अशफ़ाक सिद्दीकी, संयोजिका साबिहा खान, जावेद अख्तर, नायाब सिद्दीकी, हसीन अंसारी, उस्मान गनी, बुशरा, जावेद अख्तर, सिम्मी, मंतशा, जाहिर खान, हाजरा आदि शामिल थीं।