आज दिल्ली में आफत वाला दिन, बंगाल की खाड़ी में बवंडर, मौसम का डबल अटैक!

IMD Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी आ गई है. मौसम का डबल अटैक होने वाला है. अरब सागर में तो पहले से ही हलचल हो रही थी, मगर अब बंगाल की खाड़ी में एक जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अगले हफ्ते से लो प्रेशर बनने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि यगह तटीय इलाकों के लिए खतरनाक हो सकता है. इन इलाकों में मौसम के डबल अटैक जैसी प्रक्रिया देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में धूल वाले बवंडर का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी कुछ ही देर में मौसम बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछेक जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अरब सागर में पहले से ही कोकण और गोवा के पास एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है. मगर, बंगाल की खाड़ी में भी अगले हफ्ते की शुरुआत में एक नया लो प्रेशर बनने की संभावना है. दोनों ओर एक साथ ऐसे सिस्टम बनने से भारत के दोनों तटीय हिस्सों पर मौसम का डबल अटैक जैसा असर हो सकता है, एक साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. यही स्थितिया मुख्यभूमि (केरल) भारत पर जल्दी मानसून लाने में मददगार साबित होंगी.

दिल्ली में बिगड़ेगा मौसम

वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जफरपुर, नजफगढ़, एनसीआर के बहादुरगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज और बिजली 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तेज हवाएं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया 27 मई तक दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते में औसत तापमान 37 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी तूफान देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.

अन्य हिस्सों में मौसम का हाल-

29 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की से तेज बारिश बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने गरज के साथ तूफान आने की संभावना जताई है. वहीं, 27 मई के दौरान तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी भारत में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 29 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. 23-27 मई के दौरान गुजरात राज्य में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है. गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है.

बिहार बंगाल में मौसम

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है. 25 मई तक बिहार में 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.

उत्तराखंड-हिमाचल में आफत

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 29 मई तक आंधी, बिजली चलने की संभावना है. इन राज्यों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में 29 मई तक दौरान आंधी, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी तो पूर्वी राजस्थान में आंधी और तूफान आने की संभावना है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *