आग से खाक हो गया आठ बीघे का यूकेलिप्टस का बाग

Kanpur News – रूरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की पराली

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
आग से खाक हो गया आठ बीघे का यूकेलिप्टस का बाग

रूरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की पराली में लगी आग इतनी बढ़ गई कि उसने अपने आस पास खेतो में लगे यूके लिप्टस के बाग को चपेट में ले लिया। इससे आठ बीघे लिप्टस का बाग जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे गेहूं की पराली में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग की लपटें उठते देख आस पास के लोग इकठ्ठा होकर और आग बुझाने के लिए हाथों में झाड़ू लेकर आग बुझाने लगे और दमकल को सूचना दी। तब तक आग इतनी बढ़ गई कि उसने वही पास में जमा रमेश सिंह के भूसे और रमेश सिंह,बल्लू सेंगर, परधूम सिंह,रमेश सिंह गौर के लिप्टस के बाग को चपेट में ले लिए। इससे आठ बीघे लिप्टस का बाग पूरी तरह जल गया। सूचना पर दमकल के नवीन सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजे आग पर काबू पाया। वही नायाब तहसील दार मैथा अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि आग से जिन किसानों का नुकसान हुआ है।उनकी क्षति का आकलन कर लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट मंगवाई गई है।