लंबित आपत्तियों का दो महीने में करें निस्तारण: मंडलायुक्त

Kanpur News – कानपुर में मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन ने लंबित आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को दो माह में निस्तारण करना चाहिए। खोई हुई पत्रावलियों…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 May 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
लंबित आपत्तियों का दो महीने में करें निस्तारण: मंडलायुक्त

::::फोटो… कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लंबित आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। निस्तारण जिम्मेदार अधिकारी दो माह में अनिवार्य रूप से करा दें। यह बातें मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने कहीं। मंगलवार को मंडलायुक्त नगरीय स्थानीय निकायों से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक शिविर कार्यालय सभागार में ले रहे थे। खो चुकी पत्रावलियों के मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल किए तो अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर दर्ज करा दी गई है। मंडलायुक्त ने दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होने मात्र से कार्रवाई पूरी नहीं होती है। सभी मामलों में जिम्मेदार पर विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

कहा कि संपरीक्षा में टोली की ससमय लेखाभिलेख प्रस्तुत की जाए। राजस्व के प्रकरण जैसे रायल्टी, लेबर सेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ईपीएफ कटौतियों के जमा को सुनिश्चित किया जाए। आयकर टीडीएस की कटौती नियमानुसार की जाए।