काकादेव में दबंगों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटा

Kanpur News – काकादेव में दबंगों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटा काकादेव में दबंगों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
काकादेव में दबंगों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटा

कानपुर। काकादेव में खुन्नस में दबंगों ने छात्र को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। दोस्त को पीटता देख बचाने आए साथियों से भी मारपीट की। साथ ही ईंट से सिर फोड़ दिया। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर सात नामजद समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रावतपुर गांव गणेश नगर निवासी छात्र रुद्रांश अग्निहोत्री 25 मई की शाम वह अपने दोस्त वेदांश पांडेय व आर्यन सिंह के साथ परेड में किताब खरीदने जा रहा था। तभी सिद्धेश्वरी मंदिर के पास घात लगाए कनिष्क कटियार, सार्थक गुज्जर, गौरव कश्यप, सिद्धार्थ तिवारी, प्रांशु पाल, रुद्र व अंशुमान यादव समेत अज्ञात चार लोगों ने जबरन रोक लिया।

फिर गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुन बचाने आए दोस्त वेदांश व आर्यन के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। साथ ही ईंट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। राहगीरों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग निकले। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया, तहरीर पर सात नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।