मुंबई में आफत वाली बारिश; 107 साल का रिकॉर्ड टूटा, NDRF की 10 टीमें जल्द भेजने की मांग

Mumbai rain: महाराष्ट्र में मानसून ने अपना 75 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में राज्य आपदा विभाग ने तटीय जिलों में एनडीआरएफ की दस टीमों की जल्द से जल्द तैनाती के लिए विभाग को पत्र लिखा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई में आफत वाली बारिश; 107 साल का रिकॉर्ड टूटा, NDRF की 10 टीमें जल्द भेजने की मांग

Rain in Mumbai: महाराष्ट्र में इस बार मानसून ने अपने 75 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वजह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और कई अन्य जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए राज्य आपदा नियंत्रण विभाग ने NDRF को पत्र लिखकर मुंबई और अन्य तटीय जिलों तथा कोल्हापुर, सांगलती और सतारा सहित कोंकण के कई हिस्सों में 10 टीमों को जल्दी से जल्दी तैनात करने के लिए कहा है।

मुंबई और पूरे राज्य में जारी भारी बारिश को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि किसी भी प्रकार के जान और माल का नुकसान हो। हमारा प्रशासन इस वक्त अलर्ट मोड पर है। वहीं इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने आपदा नियंत्रण विभाक को तुरंत ही बारिश की वजह से हुए नुकसान की जांच करने का आदेश दिया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 26 मई 2025 को मुंबई पहुंच गया है जबकि सामान्य तौर पर इसकी तारीख 11 जून होती है। इस प्रकार मानसून सामान्य से 16 दिन पहले ही मुंबई पहुंच गया है। पिछले 75 वर्षों में मानसून इतना जल्दी पहुंचा है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि सामान्य तौर पर मुंबई पहुंचने की तारीख 11 जून है। नायर ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 1956 में 29 मई को मुंबई पहुंचा था। यह 1962 और 1971 में इसी तारीख को पहुंचा था।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की बारिश ने इस बार 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीएमसी के रिकॉर्ड के मुताबिक दक्षिणी मुंबई के कई इलाकों में सोमवार आधी रात से सुबह करीब 11 बजे के बीच 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा कोलाबा, वेधशाला और मुंबई में सबसे ज्यादा 295 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछला रिकॉर्ड मई 1918 का था, उस वक्त 279 मिमी बारिश हुई थी।

ये भी पढ़ें:मुंबई में मूसलाधार बारिश, फ्लाइट्स डाइवर्ट; दिल्ली-यूपी में कब पहुंचेगा मॉनसून
ये भी पढ़ें:मॉनसून के स्वागत ने मुंबई में मचाई आफत, सड़क से लेकर पटरियां तक सब लबालब

इससे पहले आईएमडी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिलीमीटर, सांताक्रूज (55 मिमी), बांद्रा (68.5 मिमी), जुहू हवाई अड्डा (63.5 मिमी), चेंबूर (38.5 मिमी), विक्रोली (37.5 मिमी), महालक्ष्मी (33.5 मिमी) और सायन में 53.5 मिमी बारिश हुई है।

www.livehindustan.com