‘मैं दिल्ली गया’ तमिलनाडु CM स्टालिन किसे दे रहे सफाई? बोले-आपके तरह मेरे पास
Last Updated:
Tamilnadu Politics: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दिल्ली यात्रा पर उठे सवालों का तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु की आवाज बनकर नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे, न कि डर के मारे.

अपने पोस्ट में स्टालिन ने विपक्षी नेताओं पर करारा व्यंग्य किया. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- स्टालिन ने नीति आयोग की बैठक में तमिलनाडु की आवाज उठाई.
- विपक्षी नेताओं ने स्टालिन की दिल्ली यात्रा पर तंज कसा.
- स्टालिन ने कहा, “मैं छापेमारी के डर से दिल्ली नहीं गया.”
न्यूज18 तमिल
Tamilnadu Politics: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दिल्ली यात्रा पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. नीति आयोग की बैठक में तीन साल बाद अचानक शामिल होने पर विपक्षी नेताओं ने तंज कसा कि “क्या स्टालिन सफेद झंडा लहराने दिल्ली गए थे?”. तो अब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तमाम सवालों को लेकर तीखा पलटवार किया. उन्होंने लिखा, “मेरे पास न तो सफेद झंडा है, न ही भगवा झंडा जैसा कुछ. मैं तमिलनाडु की आवाज बनकर दिल्ली गया था न कि डर के मारे चुपके से बिना पार्टी को बताए!”
विपक्षी नेता ई. पलानीस्वामी ने उन पर “सफेद झंडा लेकर दिल्ली जाने” का तंज कसा था. बता दें कि बीते तीन सालों में नीति आयोग की बैठकों से दूरी बनाए रखने वाले स्टालिन की इस बार की उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े कर दिए. आलोचकों ने पूछा कि जब पहले ‘तमिलनाडु की उपेक्षा’ का हवाला देकर वह बैठक में शामिल नहीं हुए तो अब अचानक ऐसा क्या बदल गया?
पढ़ें- डर गए तमिलनाडु CM… स्टालिन पर क्यों भड़के थलापति विजय? बोले- BJP के सामने DMK ने किया सरेंडर
मैं छापेमारी के डर से नहीं: स्टालिन
इसी के जवाब में स्टालिन ने एक्स पर लिखा, “मैं छापेमारी के डर से, चुपचाप पार्टी नेताओं को बिना बताए दिल्ली नहीं गया. मैंने कई कारें नहीं बदलीं, मीडिया को चकमा नहीं दिया और पार्टी को अधर में नहीं डाला. मैं दिल्ली गया और तमिलनाडु के अधिकारों की आवाज नीति आयोग में उठाई.”
டெல்லிக்குச் சென்றேன்; தமிழ்நாட்டின் உரிமைக்குரலை எழுப்பினேன்!
ரெய்டுகளுக்குப் பயந்து – சொந்தக் கட்சிக்காரர்களுக்குக்கூட தெரியாமல் டெல்லி சென்று – கட்சி அலுவலகத்தைப் பார்வையிட வந்தேன் என ஊடகங்களிடம் கூறி – பல கார்கள் மாறி – கட்சியை அடமானம் வைத்துவிட்டு வரவில்லை!
டெல்லி என்றாலே… pic.twitter.com/jXVTqvG8SY
— M.K.Stalin (@mkstalin) May 25, 2025
अपने पोस्ट में स्टालिन ने विपक्षी नेताओं पर करारा व्यंग्य भी किया. उन्होंने लिखा, “मेरी दिल्ली यात्रा ने उन्हें इतनी तकलीफ दी कि जैसे उनके पेट में इमली पिघल गई. जो लोग दिल्ली के नाम से कांपते हैं उन्हें मेरी आवाज सहन नहीं हुई.”
राज्य के अधिकारों के लिए हम कभी हार नहीं मानेंगे: स्टालिन
स्टालिन ने यह भी दोहराया कि DMK हमेशा राष्ट्रहित के साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब वे चेन्नई में एकजुटता की रैली में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा “मैंने नीति आयोग की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य के अधिकारों के लिए हम कभी हार नहीं मानेंगे.” मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, “तमिलनाडु के अधिकारों की रक्षा के लिए अब हम 2026 की ओर बढ़ रहे हैं. 1 जून को मदुरै में होने वाली आम सभा में मैं आपसे सीधे मिलने के लिए तैयार हूं. क्या आप तैयार हैं?”
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan