पत्नी व बेटी के मायके जाने पर फांसी लगा दी जान
Kanpur News – कानपुर के चकेरी में एक पति ने पत्नी और बेटी के मायके जाने के कारण अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। एक साल से पत्नी और बेटी का न होना उसे मानसिक तनाव में डाल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए…

कानपुर, संवाददाता। चकेरी में पत्नी व बेटी के मायके जाने से अवसाद में चल रहे पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक एक साल से बेटी को लाड़-प्यार न करने के कारण वह बेबस व लाचार महसूस कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सनिगवां कांशीराम कॉलोनी फेस-1 निवासी 32 वर्षीय अरशद खान लोडर चालक थे। परिवार में पत्नी अंजुम निशा व दो साल की बेटी नायरा है। छोटे भाई आमिर ने बताया कि किसी बात को लेकर एक साल पहले भाभी बच्चे समेत जाजमऊ स्थित मायके चली गई थी।
उन्हें कई बार बुलाया गया लेकिन वह नहीं आईं। उनके न आने पर बड़े भाई अरशद अवसाद में आ गए और शराब भी पीने लगे थे। अरशद ने दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को भाई के न दिखने पर मां अफरोज जहां ने उनका पता लगाने की बात कही, रविवार सुबह कॉलोनी जाकर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि पत्नी व बेटी के मायके जाने से डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।