सोच संभलकर बोले… जांगड़ा और विजय शाह जैसे नेताओं को PM मोदी की नसीहत

Written by:

Last Updated:

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को बयानों में सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने एनडीए की बैठक में संयम रखने और अनावश्यक बयानों से बचने को कहा.

सोच संभलकर बोले... जांगड़ा और विजय शाह जैसे नेताओं को PM मोदी की नसीहत

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं ने गैर-जरूरी बयानबाजी से बचने को कहा. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं को बयानों में सावधानी बरतने की सलाह दी.
  • एनडीए की बैठक में पीएम ने संयम रखने को कहा.
  • अनावश्यक बयानों से बचने की नसीहत दी.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को अपने बयानों को लेकर अधिक सावधान रहने की सलाह दी. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने नेताओं से भाषणों पर संयम रखने और अनावश्यक बयानों से बचने को कहा. वे रविवार को एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. हाल ही में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और हरियाणा से पार्टी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जो विवादित बयान दिए, उसे लेकर पीएम मोदी की नेताओं को दी गई सलाह काफी अहम मानी जा रही है.

विजय शाह ने 12 मई ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया के माध्यम से देश-विदेश को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने इंदौर के महू के पास एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘उनकी अपनी बहन’ का इस्तेमाल करके सबक सिखाया है.

जिसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. विजय शाह ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां अदालत ने उन्हें फटकार लगाई और मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए.

इसी तरह से जांगड़ा भी अपने एक बयान को लेकर विवाद में फंस गए हैं. राज्यसभा सदस्य राम चंद्र जांगड़ा 24 मई को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि पर्यटकों को संघर्ष करना चाहिए था और आतंकी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को ‘वीरांगना’ की तरह व्यवहार करना चाहिए था.

जांगड़ा ने भिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर पर्यटकों ने अग्निवीर प्रशिक्षण लिया होता तो जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम होती. भाजपा सांसद ने कहा कि जिन महिलाओं ने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया, उनमें तब ‘वीरांगनाओं’ के भाव की ‘कमी’ थी.

जांगड़ा ने कहा, “वहां जो हमारी वीरांगनाएं बहन थीं, जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, उनमें वीरांगनाओं को भाव ही नहीं थी, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था. इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार हो गए.” उन्होंने कहा, “लेकिन हाथ जोड़ने से कोई छोड़ता नहीं. हमारे आदमी वहां पर हाथ जोड़कर मारे गए.” इन्हीं सब बयानों के संदर्भ में पीएम मोदी की तरफ से पार्टी नेताओं को दी गई नसीहत काफी मायने रखती है.

About the Author

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

सोच संभलकर बोले… जांगड़ा और विजय शाह जैसे नेताओं को PM मोदी की नसीहत

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *