JEE Advanced 2025 आंसर की jeeadv.ac.in पर कल, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

JEE Advanced 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा 22 मई 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड का सफल आयोजन किया गया. परीक्षा के प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों के उत्तर जारी कर दिए गए हैं, वहीं आंसर की कल यानी 26 मई को जारी की जा सकती है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी जेईई एडवांस्ड 2025 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. आधिकारिक घोषणा के अनुसार JEE एडवांस्ड की आंसर की 26 मई को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी.
JEE Advanced 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की प्रति 22 मई (शाम 5 बजे) से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
प्रोविजनल आंसर की 26 मई को सुबह 10 बजे जारी होगी.
इस आंसर की पर प्रतिक्रिया और सुझाव 26 मई सुबह 10 बजे से 27 मई शाम 5 बजे तक दिए जा सकते हैं.
फाइनल आंसर की और परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 जून से शुरू होकर 3 जून शाम 5 बजे तक चलेगा.
संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया (JoSAA) 2025 की संभावित शुरुआत 3 जून शाम 5 बजे से होगी.
AAT परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
AAT के नतीजे 8 जून को शाम 5 बजे घोषित होंगे.
IIT कानपुर ने JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की थी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न हुआ.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 1,87,223 उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण
इस वर्ष JEE एडवांस्ड के लिए कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. विभिन्न IIT जोनों में पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है.
IIT बॉम्बे जोन: 37,002
IIT दिल्ली जोन: 34,069
IIT गुवाहाटी जोन: 12,802
IIT हैदराबाद जोन: 45,622
IIT कानपुर जोन: 21,019
IIT खड़गपुर जोन: 19,302
IIT रुड़की जोन: 17,407
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम जानकारियों के लिए JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें…
दादा का सपना, पोती की उड़ान, UPSC CDS में रचा इतिहास, अब सेना में बनेंगी अधिकारी
CBSE बोर्ड में 500 में से 499 अंक, कम पढ़ाई, ज़्यादा समझ, बोर्ड टॉपर की है ये अनोखी रणनीति
Credits To Live Hindustan