खुशखबरी: आ गया Monsoon, यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में होगी बारिश; आंधी तूफान की भी चेतावनी

Monsoon इस बार समय से पहले ही आ गया है। केरल में शनिवार को इसकी एंट्री हो गई। इस बीच, यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है।

Monsoon, Weather Update 24 May: देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। आमतौर पर एक जून को केरल पहुंचने वाला मॉनसून इस बार 24 मई को ही आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह जल्दी ही अन्य राज्यों में दस्तक दे सकता है, लेकिन इस बीच यूपी-उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सात दिनों तक केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, कर्नाटक में 24-27 मई, तमिलनाडु के घाट इलाकों में 25 और 26 मई को भारी बारिश का अलर्ट है। हालांकि, राजस्थान में 27, पंजाब, हरियाणा और जम्मू व कश्मीर में 26 जून तक कुछ इलाकों में हीटवेव चलने का अनुमान है।

अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूरे गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 24-27 मई, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 24 और 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में 27 व 28 मई, लक्षद्वीप में 24 और 26 मई, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 24-30 मई, रायलसीमा में 26 व 27 मई, तेलंगाना में 24-28 मई के दौरान तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, गुजरात, मराठवाड़ा के इलाकों में भी 24-27 मई के दौरान बारिश, तेज हवाओं का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अगले सात दिनों तक आंधी तूफान, बिजली कड़कना जारी रहेगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 24-30 मई को बहुत भारी बारिश होगी। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में 24-28 मई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 24-26 मई, ओडिशा में 24-30 मई को तेज बारिश होगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में पांच दिन आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, 3 दिन येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:एमपी के 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, 24 मई से IMD का जारी अलर्ट

इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में 24-29, उत्तराखंड में 24-30 मई को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। इस दौरान हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 27-30 मई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 24-30 मई, हरियाणा, चंडीगढ़ में 24-29 मई को बारिश, होने वाली है। हिमाचल प्रदेश में 24 मई, उत्तराखंड में 24 व 25 मई को ओले गिरेंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड में 24, 25 और 28-30 मई के दौरान तेज बारिश होगी।

www.livehindustan.com