3 अलग-अलग नाम और 25000 का था इनाम,15 संगीन केस थे दर्ज, घेर कर ढेर कर दिया गया
Last Updated:
Bihar Police Encounter: नवगछिया पुलिस और एसटीएफ ने रंगरा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज कुमार मंडल को मार गिराया. उस पर 15 मामले दर्ज थे और 25 हजार का इनाम था. पुलिस को गुप्…और पढ़ें

भागलपुर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल का एनकाउंटर.
हाइलाइट्स
- एसटीएफ और पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल को मुठभेड़ में मारा.
- गुरुदेव मंडल पर 15 से अधिक मामले दर्ज थे, महीनों से तलाश रही थी पुलिस
- कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल के पास से कार्बाइन और देसी कट्टा बरामद.
भागलपुर/आशीष रंजन. नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सौमया धार के पास एसटीफ और पुलिस के साथ अपराधियों के बीच देर रात एनकाउंटर में एक बड़ा अपराधी मारा गया. पूर्णिया के धमदाहा हरिनकोल का रहने वाला कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज कुमार मंडल उर्फ फूफा को एसटीएफ ने घेर कर ढेर कर दिया. मृतक अपराधी पर 15 मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे. बताया जा रहा है कि कुख्यात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वह पहुंचा हुआ था, लेकिन इससे पहले ही नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई की और काम तमाम कर दिया. मृतक अपराधी पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था.
भागलपुर प्रक्षेत्र के आईजी विवेक कुमार और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटना को लेकर बताया कि देर शाम रंगरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार कुख्यात अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने गिरोह के साथ आया हुआ है. इसकी सूचना के बाद नवगछिया पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ छापेमारी के लिए पहुंची तो इस दौरान अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए, लेकिन तलाशी के दौरान गुरुदेव मंडल वहां पर गिरा मिला. अपराधी के पास से एक कार्बाइन और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. घायल अपराधी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुख्यात गुरुदेव मंडल मुठभेड़ में ढेर
बता दें कि एसटीएफ और नवगछिया पुलिस को लंबे समय से गुरुदेव मंडल की तलाश थी. अपराधी पर 15 से भी अधिक सगीन मामले दर्ज थे. 2022 में तत्कालीन डीएसपी दिलीप कुमार पर भी इसने गोली चलाई थी जिसमें डीएसपी के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और अपराधी के पैर में गोली लगी थी. वहीं, शुक्रवार देर रात बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इकट्ठा हुए थे. वहीं एसटीएफ को जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने छापेमारी की ो इस दौरान अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी.एसटीफ और अपराधियों के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक गोलीबारी चलती रही, जिसमें फूफा जी गिरोह का सरगना गुरुदेव मंडल एसटीएफ की गोली का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अपराधी के पास से हथियार बरामद
कुख्यात अपराधी के पास से एक कार्बाइन, एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. वहीं, मृतक अपराधी के परिजन का कहना है कि 2017 से ही उसने अपराध की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था और 2018 में घर वालों ने कोर्ट के मार्फत से इस घर से बेदखल कर दिया था. एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं नवगछिया, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार सहित अन्य जिलों में इसके द्वारा अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता था, इसको लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है.
About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan