ट्रेन इंजन में लगी आग तो एक क्लिक पर शुरू होगी फायर फाइटिंग
Kanpur News – कानपुर। राममहेश मिश्र अब ट्रेन इंजन में आग लगी तो बुझाने के लिए सिर्फ

कानपुर। राममहेश मिश्र अब ट्रेन इंजन में आग लगी तो बुझाने के लिए सिर्फ एक क्लिक करना पड़ेगा और आग काबू में आ जाएगी। लोको में लगा फायर इंस्टीग्यूशर फायर फाइटिंग का काम शुरू कर देगा। इसे ऑटोमेटिक कर दिया गया है। लोको पायलट को आग का पता लगते ही सीट के सामने लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर पुश करना होगा। इलेक्ट्रिक लोको शेड ने इस सुविधा का मॉडल तैयार करके प्रदर्शनी के लिए भेजा है। लोको में आधुनिक कैमरे इंजन की छत, लोको के नीचे, मशीन रूम और केबिन में लगाए गए हैं। यदि सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कोई गतिविधि होगी तो तत्काल लोको के सामने लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर अलर्ट आ जाएगा।
लोको पायलट तत्काल देखेगा कि खामी क्या है और वह ट्रेन रोक देगा। यूं करेगा काम रेलवे के इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने बताया कि अभी लोको केबिन में फायर इंस्टीग्यूशर मैनुअल था। इसका मतलब कभी आग लगती तो लोको पायलट फायर इंस्टीग्यूशर को उठाकर चालू करता था। अब यह ऑटोमेटिक हो गया है तो लोको पायलट तत्काल कंप्यूटर स्क्रीन पर क्लिक कर देगा और फायर इंस्टीग्यूशर अपना काम करने लगेगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी में हुआ शामिल भारतीय रेल की दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी में इस लोको का मॉडल भेजा गया है। बनारस लोको वर्कशॉप में 17 जोन के अलग-अलग लोको के मॉडल पहुंचे हैं। 23 और 24 मई की प्रदर्शनी के बाद शनिवार को ऐलान होगा कि किस जोन का लोको नंबर वन रहा। पिछले साल की प्रदर्शनी में कानपुर का लोको दूसरे नंबर पर रहा था। सहायक पायलट को भी सीट लोको पायलट की सीट चौतरफा घुमावदार होती है। वह सारी गतिविधि अपनी सीट से बिना उठे ही कर सकेगा। इसके इतर पहली बार लोको में सहायक चालक के बैठने के लिए सीट लगाई गई है।