एचबीटीयू में बीएसएमएस की सीट हुईं दोगुनी

Kanpur News – कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में संचालित बैचलर ऑफ साइंस मास्टर ऑफ साइंस (बीएसएमएस) की

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 24 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
एचबीटीयू में बीएसएमएस की सीट हुईं दोगुनी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में संचालित बैचलर ऑफ साइंस मास्टर ऑफ साइंस (बीएसएमएस) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सीटों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है। नए सत्र से बढ़ी सीटों पर ही दाखिले लिए जाएंगे। एचबीटीयू में बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस इन मैथ और डाटा साइंस का डुअल डिग्री कोर्स संचालित किया जा रहा है। छात्र पांच साल में परास्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं। केवल स्नातक करने वाले छात्र चार साल में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। अभी तक संस्थान में इसकी 30 सीटें थी। समय के साथ बढ़ती मांग को देखते हुए इस सत्र से सीटों की संख्या को दो गुना 60 कर दिया गया है।

डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने कहा कि तीन साल पहले शुरू हुए इस कोर्स की लगभग सभी सीटें फुल रहती हैं। इसकी वजह से इस सत्र से सीटों को बढ़ा दिया गया है। इसमें जेईई मेंस की रैंक के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। अगर सीट रिक्त बचती है तो सीयूईटी यूजी से भी दाखिला मिलेगा।