महिला को जंगल ले गए, 7 आरोपियों ने किया रेप, बेल पर रिहा होते ही मनाया जश्न

हरिश उपाध्याय, सीएनएन-न्यूज18:

बाइक्स और लग्जरी कारों का काफिला, लाउड म्यूजिक और सड़कों पर हुड़दंग… जेल से जमानत पर रिहाई का ऐसा जश्न शायद ही आपने कभी देखा होगा. जी हां, कर्नाटक के हावेरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. साल 2024 के हंगल गैंगरेप केस के आरोपियों ने जमानत पर रिहा होने के बाद शहर में गाड़ियों पर जश्न मनाते हुए जीत का जुलूस निकाला. हैरानी की बात है कि महिला को रूम से घसीटकर जंगल ले जाया गया था और उसका गैंगरेप किया गया था.

सोशल मीडिया पर कारों और बाइकों के साथ जमानत पर रिहाई को लेकर जश्न का जुलूस का वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों पर एक्शन की मांग हो रही है. हावेरी की सत्र अदालत ने हाल ही में गैंगरेप मामले के सात मुख्य आरोपियों को जमानत दे दी थी. बताया जा रहा है कि पीड़िता आरोपियों की पहचान करने में नाकाम रही. जमानत पाने वाले आरोपियों के नाम अपताब चंदनकट्टी, मदार साब मांडकी, समीवुल्ला ललनावण, मोहम्मद सादिक आगासीमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप छोटी और रियाज साविकेरी हैं.

जनवरी 2024 में दर्ज हुए इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सात लोगों ने उसका गैंगरेप किया. यह घटना तब घटी जब पीड़िता अपने मेल फ्रेंड के साथ हंगल के एक लॉज में रुकी हुई थी. आरोप है कि अलग-अलग धर्मों से होने के कारण कुछ युवकों ने उनके कमरे में घुसकर मारपीट की और बाद में महिला को पास के जंगल में ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया.

हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने घटना के समय बताया था कि पीड़िता का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है. इस बीच अक्की अलूर में आरोपियों की ओर से जमानत के बाद निकाले गए जुलूस ने लोगों के गुस्से को फिर से भड़का दिया है. कई लोग कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं और चल रही कानूनी कार्यवाही के बीच इस तरह के जश्न पर सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये आरोपी जश्न मना रहे हैं.

सभी सात आरोपी हावेरी जिले के अक्की अलूर के रहने वाले हैं. पुलिस ने शुरुआत में मोरल पुलिसिंग की शिकायत दर्ज की थी. बाद में पीड़िता के बयान पर गैंगरेप के आरोप जोड़े गए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे नलकुरु क्रॉस के पास एक जंगली इलाके में ले जाया गया और सात लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *