कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Kanpur News – कानपुर-औरैया हाईवे पर सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। शिव शंकर बारा और रज्जन लाल बाइक पर थे। हादसे की सूचना पर पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहाँ…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 23 May 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। कानपुर-औरैया हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी पचपन साल के शिव शंकर बारा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात वह अपने रिश्तेदार चालीस साल के रज्जन लाल के साथ वापस घर आ रहे थे।

कानपुर- औरेया हाई-वे पर सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजद डॉ. जय वर्धन ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पर मेडिकल कालेज पहुंचे परिजनों को उनकी मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पति की मौत से शिव शंकर की पत्नी कमला बदहवास हो गई। जबकि पुत्र जगदीश व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक का पता कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।