तेज आंधी-बारिश से कानपुर में गिरा दो मंजिला मकान, एक की मौत, पांच दबे
यूपी के कानपुर में बुधवार की आधी रात को तेज आंधी और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश से चौबेपुर में एक दो मंजिला मकान गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग दब गए। हालांकि पांच लोगों को निकाल लिया।

यूपी के कानपुर में बुधवार की आधी रात को तेज आंधी और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश से चौबेपुर में एक दो मंजिला मकान गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग दब गए। हालांकि पांच लोगों को निकाल लिया। वहीं, समूचे शहर में ब्लैक आउट हो गया। जहां देर रात घर लौट रहे लोगों के वाहन जहां के तहां ठहर गए वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति आ गई। उत्तर में सिविल लाइंस समेत नवाबगंज, तिलक नगर, स्वरूप नगर, जीटी रोड और आचार्य नगर में आधा दर्जन पेड़ गिर गए वहीं दक्षिण से लेकर कैंट तक के इलाकों में भी स्थिति गंभीर हो गई।
रात एक बजे तक आठ पेड़ और चार दीवारों के गिरने की सूचना आई। जर्जर मकानों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित जगह पर रहने के लिए निकल गए। वहीं पांच विद्युत पोल भी झुकने और गिरने की सूचनाएं कंट्रोल के पास पहुंचीं। जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही नगर निगम की टीम भी हरकत में नजर आई। केस्को ने समूचे शहर की बिजली एहतियातन काट दी। रेलवे ने भी ट्रेनों का संचालन कुछ देर के लिए ठप कर दिया। शहर के निचले इलाकों में मकड़ीखेड़ा, गूबा गार्डेन, गुप्ता सोसायटी और सरस्वती विहार के साथ ही वसुंधरा विहार में जलभराव का संकट खड़ा हो गया। पी रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
बादलों ने पलटा मौसम गर्मी से मिली राहत
बुधवार को आधी रात के बाद 80 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरणों के चलते प्रदेश में आंधी-पानी और वज्रपात का पहले से अलर्ट था। देर रात पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के दक्षिणी छोर पर पहुंचे बादलों ने मौसम पलट दिया। तेज हवाएं चलने लगी जो धीरे-धीरे 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच गई। इसने गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन परेशानियां भी साथ ले आई।