मनाली घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को मिस मत कीजिएगा, बस इतना आएगा खर्चा

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Himachal Tourist: हिमाचल प्रदेश में मनाली घूमने काफी टूरिस्ट जाते हैं और ऐसे में वे लोग बीच रास्ते में पंडोह में रोपवे राइड और बोटिंग का मजा ले सकते हैं.

मनाली घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को मिस मत कीजिएगा, बस इतना आएगा खर्चा

पंडोह में बगलामुखी रोप-वे बनने के बाद पर्यटक नेचर पार्क से पंडोह बांध में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू और मनाली जाते हैं. चंडीगढ़ मनाली फोरलेन पर वैसे तो कई जगह टूरिस्ट अपने टुअर का रुक कर मजा ले सकते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं, जहां पर आप रोपवे राइड के अलावा, बोटिंग  का मजा भी ले सकते हैं.

दरअसल, मंडी से 15 किलोमीटर दूरी पर पण्डोह नामक स्थान हैं, जहां पर एक डैम है. इस जगह को पण्डोह डैम के नाम से भी जाना जाता है. डैम के दूसरी तरफ माता बगलामुखी मंदिर मौजूद है और यहां पहुंचने के लिए हाल ही में रोप-वे शुरू हुआ है.

क्योंकि यह रोप वे डैम के ऊपर से होकर मंदिर तक यात्रा को संभव बनाता है और पर्यटन की दृष्टि से भी यह अहम है.  वहीं, डैम के ऊपर से इस रोप-वे का सफर अपने आप में एक रोमांच वाला सफर साबित होता है और कई लोग यहां कुछ देर रुक कर इसका आनंद लेते हैं और फिर माता बगलामुखी मंदिर पहुंच कर माता का आशीर्वाद भी लेते हैं .

इसी के साथ मौजूद हैं नेचर पार्क 

पंडोह में बगलामुखी रोप-वे बनने के बाद पर्यटक नेचर पार्क से पंडोह बांध में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए अगर समूह में लोग आते हैं तो 1000 रुपए प्रति एक घंटे का दाम तय किया गया है. साथ ही प्रति सवारी पर्यटकों के लिए 250 रुपये, रोजाना आवाजाही करने वालों के लिए 100 रुपये और स्थानीय लोगों से 50 रुपए लिए जाएंगे .

यहां प्रशिक्षित नाविक बांध में बोटिंग करवाते रहे हैं. बाखली नेचर पार्क बनने के बाद यहां पर पर्यटक पहुंच रहे हैं. पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ लाइफ जैकेट पहनाकर बोटिंग करवाई जा रही है. नाविकों की ओर से पंडोह बांध में पार्क मैनेजमेंट की ओर से दो किलोमीटर का एरिया दिया गया है.

रोपवे के किराये की जानकारी

रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवेल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार रोपवे पर यात्रियों से एक तरफा सफर के 150 रुपये, जबकि दोतरफा सफर के 250 रुपये लिए जाते हैं . बच्चों से एकतरफा 75 जबकि दोतरफा 125 रुपए बतौर किराया लिए जाते हैं. यह रोपवे सुबह 9 बजे से शुरू हो जाता है और शाम 7 बजे तक सेवाएं जारी रहती हैं.  गौरतलब है कि चंडीगढ़ मनाली फोरलेन से ही रोपवे की राइड शुरू होती है, जो कि मंदिर जाती है. ऐसे में टूरिस्ट को यहां पर एडवेंचर टूरिज्म का मजा मिल सकता है.

About the Author

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homehimachal-pradesh

मनाली घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को मिस मत कीजिएगा, बस इतना आएगा खर्चा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *