फिर डूबेंगे नगरीय क्षत्र के कई इलाके, नहीं साफ हो पाए नाले

Kanpur News – कानपुर देहात, संवाददाता। शाशन से 31 माई तक नाला सफाई का निर्देश दिता गया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 22 May 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
फिर डूबेंगे नगरीय क्षत्र के कई इलाके, नहीं साफ हो पाए नाले

कानपुर देहात, संवाददाता। शाशन से 31 माई तक नाला सफाई का निर्देश दिता गया है, लेकिन अभी तक नगरीय क्षेत्रों के पचास फीसदी नाले साफ नहीं हो सके हैं। जल निकासी के अधूरे व ओवर फ्लो नाले की बजह से बारिश में एक बार फिर नगीरय क्षेत्रों में कई मोहल्ले पानी में जलमग्न होकर मुसीबत का सबब बनेंगे। जिले के नगरीय क्षेत्रों में जलनिकासी के एक सैकड़ा से अधिक नाले हैं। इनमें झींझक व रसूलाबाद अकबरपुर में17-17,सिकंदरा में16,अमरौधा में14, रूरा में10, मूसानगर में 9 , शिवली व पुखरायां में 8-8,डेरापुर व रनियां में 4-4,राजपुर व कंचौसी में 3-3 जल निकासी का नाला शामिल है।

नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को नाला सफाई कराने व जल निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए जाने के बाद भी अभी तक पचास फीसदी नाले भी साफ नहीं हो सके हैं। जबकि अधूरे नालों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मौजूदा समय में नगरीय क्षेत्रों के अधिकांश नाले कीचड़ व गंदगी से पटे पड़े हैं। वहीं रसूलाबाद में मकानों के सापेक्ष नाला ऊपर होने व इसकी अनदेखी से एकबार फिर कबीर नगर आजाद नगर नेहरू नगर आदि मोहल्लों में जलनिकासी की समस्या विकराल बनना तय है। रूरा व शिवली में अधूरे नालों से कई माहल्ले होते जलमग्न नगर पंचायत रूरा में अकबरपुर व डेरापुर रोड के पानी की निकासी के लिए थाना परिसर से होते हुए सीएचसी रूरा के पीछे तक नाला बनाने के बाद अधूरा छोड़ दिया गया है। जबकि रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर का गंदा पानी भी अंडर पास के नजदीक इसी नाले में गिरता है। अंडरपास के पास से लेकर जगदीशपुर तक कच्चा नाला ओवर फ्लो होने तथा अधूरा नाला नहीं बनने से बारिश में शास्त्रीनगर, रामनगर, पालीवाल नगर व शिवाजीनगर में एक बार फिर जलभराव से लोगों को जुझना पड़ सकता है। इसी तरह शिवली में नगर पंचायत से पांडु नदी तक व बेला रोड से जागेश्वर मंदिर तक अधूरा नाला होने से साकेत नगर, शिवाजी नगर, जवाहरनगर, सुभाषनगर व शंकरनगर मोहल्ले में भी जलभराव होना तय है।