बेंगलुरु मेट्रो में चोरी से महिलाओं के वीडियो बनाए, इंस्टा पर डाले, केस दर्ज
Last Updated:
बेंगलुरु मेट्रो में महिलाओं की बिना सहमति के तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने ‘बेंगलुरु मेट्रो क्लिक्स’ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की है.

बेंगलुरु मेट्रो में महिलाओं की गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.(Image:AI)
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु मेट्रो में महिलाओं के वीडियो चोरी से बनाए गए.
- पुलिस ने ‘बेंगलुरु मेट्रो क्लिक्स’ इंस्टा अकाउंट पर केस दर्ज किया.
- संदिग्ध कंटेंट हटाया गया, जांच जारी.
बेंगलुरु. बेंगलुरु मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाओं की बिना सहमति के तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने का एक गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत बनशंकरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला तब रोशनी में आया जब एक पुलिस अधिकारी ने नियमित सोशल मीडिया निगरानी के दौरान ‘बेंगलुरु मेट्रो क्लिक्स’ (@metro_chicks) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदिग्ध कंटेट देखा.
इस अकाउंट पर मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर में गुप्त रूप से ली गईं 14 तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए गए थे, जिनमें महिलाओं को बिना उनकी जानकारी के रिकॉर्ड किया गया था. पुलिस के मुताबिक उस इंस्टाग्राम अकाउंट के 6,000 से अधिक फॉलोअर्स थे. पुलिस के एक्शन लेने के बाद वहां पर मौजूद सभी पोस्ट अब हटा दी गई हैं. यह कदम व्यापक सार्वजनिक आलोचना और पुलिस के स्वतः संज्ञान लेने की कार्रवाई के बाद उठाया गया.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और अकाउंट संचालक के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की पहचान करने के लिए साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘हम जल्द ही आरोपियों का पता लगाएंगे और शहर में महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करेंगे.’
मेट्रो स्टेशन पर यह कैसी हरकत? लड़के ने गर्लफ्रेंड संग सारी हदें की पार, लोग बोले- शर्म तो बची नहीं…
यह घटना न केवल गोपनीयता के उल्लंघन का मामला है, बल्कि यह सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है. बेंगलुरु मेट्रो जो शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन साधन है. उसमें इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां लोग महिलाओं की सुरक्षा और डिजिटल गोपनीयता पर कड़े कानूनों की मांग कर रहे हैं.
About the Author
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan