E-Pantry- ट्रेन में खाना ले जाने की क्या जरूरत! जब IRCTC दे रहा हेल्दी फूड
Last Updated:
IRCTC E-Pantry Facility- आईआरसीटीसी ई-पेंट्री शुरू करने जा रहा है. इसका ट्रायल विवेक एक्सप्रेस में किया जा चुका है. ये क्या है और यात्रियों को कैसे सुविधा मिलेगी? आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय जैन ने न्यूज18 से …और पढ़ें

आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय जैन ने न्यूज18 से खास बातचीत में यह जानकारी दी.
हाइलाइट्स
- आईआरसीटीसी शुरू कर रहा है ई पेंट्री
- आनलाइन टिकट बुक करते विंडो में दिखेगा पॉप अप
- क्लिक करते ही रूट के स्टेशनों में मिलने वाले मील की जानकारी मिलेगी
नई दिल्ली. ट्रेन में सफर करने वाले तमाम लोग घर से बना खाना इसलिए लेकर जाते हैं कि सफर के दौरान रास्ते में किस तरह का खाना मिले, उसकी गुणवत्ता कैसी हो? क्योंकि ट्रेन में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के अलावा दूसरे वेंडर पर भरोसा करना मुश्किल है. इस तरह के लाखों यात्रियों को राहत देने के लिए आईआरसीटीसी ई-पेंट्री शुरू करने जा रहा है. इसका ट्रायल एक ट्रेन में किया जा चुका है. ये क्या है और इससे यात्रियों को कैसे फायदा मिलेगा? आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय जैन ने न्यूज18 से खास बातचीत में बताया.
सीएमडी संजय जैन ने बताया कि ई-पेंट्री सर्विस का ट्रायल विवेक एक्सप्रेस में किया जा चुका है, जो लंबी दूरी की ट्रेन है. लंबी दूरी में यात्रियों को ज्यादा मील की जरूरत पड़ती है. क्योंकि कोई घर से बना खाना ले भी जा रहा है, तो वो एक दिन के लिए होगा. अगले दिन उसे जरूरत पड़ सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का चयन किया गया है.
क्या है ई पेंट्री
ई पेंट्री सर्विस के तहत आपकी ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों में आईआरसीटीसी के वेंडरों द्वारा क्या-क्या खाने पीने की चीजें उपलब्ध होंगी. इसमें पूरी जानकारी दी जाएगी. आपकी जो इच्छा हो, उसे बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें आईआरसीटीसी का वेंडर ही खाने की सप्लाई करेगा. इसलिए गुणवत्ता पर पूरा भरोसा किया जा सकता है.
कैसे होगी बुकिंग
जब आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करेंगे तो वहीं विंडो में आपको ‘पॉप अप’ दिखाई देगा, जो ई पेंट्री का होगा. इसे क्लिक करते ही आपकी ट्रेन के रूट के स्टेशनों में आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला मील दिखाई देंगे. आप अपनी पसंद के अनुसार इसे बुक कर सकते हैं.
अभी दो तरह का मिलता है खाने का विकल्प
मौजूदा समय ट्रेनों में दो तरह से खाना सप्लाई होता है. पहला प्रीमियम ट्रेनों में आईआरसीटीसी खाना सप्लाई करता है. इसमें टिकट बुक करते समय मील का विकल्प होता है. सुविधा लेने पर आपको ट्रेन में तय मील मिलेगा. दूसरे ई कैटरिंग होता है, इसमें तमाम खाने पीने के के ब्रांड साथ स्विगी, जमैटो का भी विकल्प होता है. लेकिन ई पेंट्री यात्रियों के लिए नई सुविधा होगी.
25 ट्रेनों में और शुरू होगी सुविधा
आईआरसीटीसी के अनुसार जल्द ही 25 और दूसरी लंबी दूरी की ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जा रही है. सुविधा की सफलता को देखने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan