छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, 60 स्पीड से चलेंगी हवाएं

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने एकबार फिर छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी है।

Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पखवाड़ेभर से हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। सुबह गर्मी तो दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से मौसम में बदलाव का दौर बना रहेगा।

इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

बुधवार से छत्तीसगढ़ में बारिश, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र तूफानी गतिविधि बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है।

आंधी-तूफान का दौर

हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा की संभावना है। यह अलर्ट तीन घंटों को लिए जारी किया गया है। बता दें कि पिछले पखवाड़ेभर से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का दौर भी चल रहा है। तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाही हो चुके हैं। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटना कबीरधाम, सरगुजा, धमतरी और बिलासपुर जिले में हो चुकी है।

मध्यम से तीव्र तूफानी गतिविधि बढ़ेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से छत्तीसगढ़ में बारिश, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र तूफानी गतिविधि बढ़ सकती है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद अगले तीन दिनों के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

मौजूदा वक्त में ये वेदर सिस्टम ऐक्टिव

एक-दो दिनों में दक्षिण-पूर्व मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो सकता है। मौजूदा वक्त में एक पश्चिमी विक्षोभ 61° पूर्व और 30° उत्तर अक्षांश पर मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। इसके अलावा एक ट्रफ मध्य पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक लगभग 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ पश्चिमी विदर्भ से उत्तर कर्नाटक के भीतरी हिस्सों तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

मई के महीने में भीषण गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ने वाले महीने में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी है। मई में अधिकतम तापमान 45 डिग्री ऊपर चला जाता है, लेकिन इस बार मौसम में बदलाव होने से भीषण गर्मी से राहत है। दिन में उमस की वजह से परेशानी जरूर बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गर्म रायपुर जिला रहा, यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे

मौजूदा वक्त में मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, रायपुर, कबीरधाम में तेज गर्मी पड़ रही है। इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे है। आज सुबह भी नारायणपुर, बीजापुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सबसे ज्यादा 26 मिमी बारिश हुई है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

www.livehindustan.com