दिल्ली में 4-5 दिन और बना रह सकता है आंधी-बारिश का मौसम, झुलसाने वाली गर्मी से भी राहत
दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के बीच आंधी-बारिश का मौसम बना रहेगा। इसके चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। दिल्ली में सामान्य तौर पर सबसे गर्म रहने वाले मई के महीने में इस बार अभी तक एक दिन भी लू की स्थिति नहीं बनी है।

दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के बीच आंधी-बारिश का मौसम बना रहेगा। इसके चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। दिल्ली में सामान्य तौर पर सबसे गर्म रहने वाले मई के महीने में इस बार अभी तक एक दिन भी लू की स्थिति नहीं बनी है और आगे भी लू चलने के आसार नहीं हैं।
राजधानी में जनवरी से लेकर अप्रैल तक मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। यहां तक कि अप्रैल महीने के पहले दस दिनों में ही लू का सामना करना पड़ा। लेकिन, मई की शुरुआत होते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय मौसमी परिघटनाओं का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिला। नियमित अंतराल पर आंधी-बारिश के चलते मई के महीने में अभी तक पहले जैसी गर्मी नहीं पड़ी है।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही। दोपहर के समय कड़ी धूप के चलते लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का भी अहसास हुआ। मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग का अंदाजा है कि चार-पांच दिनों तक आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा।
बिजली की मांग 7265 मेगावाट तक पहुंची
दिल्ली में सोमवार को बिजली की मांग 7,265 मेगावाट तक पहुंच गई, जो पिछले पांच वर्षों में 19 मई को दर्ज की गई सबसे अधिक मांग है। इससे पहले 19 मई 2024 को बिजली की अधिकतम मांग 7164 मेगावाट दर्ज की गई थी।
बिजली की मांग व आपूर्ति बताने वाली वेबसाइट एसएलडीसी के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर इस सीजन की बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की गई। बीते चार दिनों में ही बिजली की मांग में 400 मेगावाट तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
16 मई को 6867 मेगावाट मांग दर्ज की गई थी, जो 19 मई को 7265 मेगावाट तक पहुंच गई । बिजली कंपनियों का कहना है कि इस बार बिजली की मांग 9 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है। टाटा पावर का दावा है कि वह उत्तरी दिल्ली के जिस इलाके में बिजली की आपूर्ति करते है वहां सोमवार को रिकॉर्ड 2136 मेगावाट बिजली की मांग थी। उसे बिना किसी रुकावट के पूरा किया गया है।
www.livehindustan.com