कड़े फैसले लेने में कौन ज्यादा सक्षम? मोदी या इंदिरा? सर्वे में सामने आया जवाब
Last Updated:
PM Narendra Modi VS Indira Gandhi: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पीएम नरेंद्र मोदी की धाक बढ़ाई है. वो पाकिस्तान को सबक सिखाने में सबसे ज्यादा सक्षम नेता के तौर पर सामने आए हैं. आईएएनएस मैटराइज सर्वे में लोगों ने माना कि …और पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी कड़े फैसले लेने में सबसे सक्षम नेता के तौर पर उभरे.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी को 70% लोगों का समर्थन मिला.
- सर्वे में 42% लोगों ने मोदी को सशक्त नेता माना.
- इंदिरा गांधी को 29% लोगों का समर्थन मिला.
नई दिल्ली. देशहित कड़े फैसले लेने में कौन नेता ज्यादा सक्षम है? एक सर्वे में इसका जवाब सामने आ गया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जनता का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी पर और बढ़ गया है. पीएम मोदी एक बार फिर सशक्त नेता के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे आज के नेताओं को लिस्ट में काफी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कड़े फैसले लेने वाले नेता के तौर पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बात की पुष्टि आईएएनएस मैटराइज के हालिया सर्वे में की गई है. 9 मई से 15 मई 2025 तक के बीच किए गए आईएएनएस मैटराइज के सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई में देश का कौन सा नेता पाकिस्तान को सबक सिखाने में सबसे सक्षम है? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है.
सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाने में सबसे सक्षम हैं. इसके बाद राहुल गांधी का नंबर आता है, जिन्हें सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों का साथ मिला है. वहीं, इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आता है, जिन्हें 4 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 3 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 2 प्रतिशत, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2 प्रतिशत, डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को 1 प्रतिशत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 1 प्रतिशत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 1 प्रतिशत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 1 प्रतिशत, बीजू जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक को 1 प्रतिशत, अन्य को 1 प्रतिशत और ‘पता नहीं या कह नहीं सकते’ के साथ 8 प्रतिशत लोग रहे हैं.
इंदिरा गांधी से भी ज्यादा सशक्त
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को और मजबूत किया है. पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के बाद पीएम मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की निर्णायक नेतृत्व शैली और सशक्त फैसले लेने की क्षमता को लेकर तुलना भी हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी में से कौन सा नेता अधिक सशक्त फैसले लेने में सक्षम रहा है, इस पर आईएएनएस मैटराइज सर्वे में नतीजे सामने आए हैं. आईएएनएस मैटराइज सर्वेक्षण में 42 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अधिक सशक्त फैसले लेने वाला नेता माना है, जबकि 29 प्रतिशत ने इंदिरा गांधी के पक्ष में राय दी है.
1 करोड़ पाकिस्तानियों की जान लेने पर क्यों तुले हैं शहबाज़ शरीफ? ये क्या हो रहा है पाक के अंदर
आईएएनएस मैटराइज सर्वे ने लगाई मुहर
दरअसल, आईएएनएस मैटराइज के सर्वे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोगों से सवाल किया गया. उन्होंने पूछा कि आपके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी में से कौन सा नेता अधिक सशक्त फैसले लेने में सक्षम रहा है? इस सवाल के जवाब में 42 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अधिक सशक्त फैसले लेने वाला नेता माना, जबकि 29 प्रतिशत ने इंदिरा गांधी के पक्ष में राय दी. इसके अलावा, 17 प्रतिशत लोगों का मानना है कि दोनों ही नेता अपनी-अपनी परिस्थितियों में सशक्त फैसले लेने में समान रूप से सक्षम रहे. वहीं, 5 प्रतिशत लोगों को लगता है कि दोनों में से कोई भी इस मामले में प्रभावी नहीं रहा और 7 प्रतिशत लोग इस सवाल पर अनिश्चित दिखे.
About the Author
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan