ज्योति करती थी 20 हजार की जॉब, जानें फिर कैसे बन गई पाकिस्तान की जासूस

हरियाणा के हिसार की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चलने वाले उनके यूट्यूब चैनल के 3.78 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, और वे सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा मानी जाती थीं. अब उसकी गिरफ्तारी से हर कोई हैरान है.
ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वह भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे मनाली, मसूरी, जैसलमेर, जयपुर और कश्मीर पर व्लॉग बनाकर लोकप्रिय हुई थीं.
हालांकि, जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति का पाकिस्तान जाना और वहां कुछ खास लोगों से मिलना संदेह के घेरे में है. सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में वह पाकिस्तान उच्चायुक्त की पार्टी में अन्य भारतीय व्लॉगर्स के साथ नजर आई थीं. यहीं से उनकी कथित जासूसी की कहानी शुरू होती है.
‘महीने में 20-25 हजार कमाती थी ज्योति’
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी दिल्ली में रहकर महीने में 20-25 हजार रुपये कमाती थी. कोविड के बाद वह हिसार लौट आई थी.’
यह भी पढ़ें – बला की खूबसूरत, शाही थे शौक, 12वीं से ही करने लगी थी काम, नहीं हुई चाहत पूरी तो बन गई गद्दार
उनका कहना है कि ज्योति ने केवल ट्रैवल व्लॉगिंग के शौक से यूट्यूब शुरू किया था, लेकिन अब जो आरोप उस पर लगे हैं, वे चौंकाने वाले हैं.
कैसे बनी पाकिस्तान की स्पाई?
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने और उसकी नीतियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए विदेशी एजेंटों ने ज्योति को चुना था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में उसका व्यवहार संदिग्ध रहा और वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थी जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा माने जाते हैं.
अब ज्योति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का शक है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसे किससे संपर्क था, क्या जानकारी उसने साझा की, और क्या इसके बदले उसे कोई आर्थिक लाभ मिला.
Credits To Live Hindustan