इंडियन रेलवे ने किया कमाल, 100 से ज्यादा स्टेशन हुए चकाचक
Last Updated:
Indian Railway News: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं को विस्तार देने के लिए लगातार काम कर रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अभी तक 100 से ज्यादा रेलव स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनियाभर में टॉप 5 में आता है. पिछले कुछ सालों से रेलवे को मॉडर्न बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. नए आधुनिक रेलवे कोच के साथ ही प्रीमियम ट्रेनों का ऑपरेशन और पटरियों को सेमी-हाईस्पीड ट्रेन के लायक बनाने का काम लगातार जारी है. इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों को दुरुस्त करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत दो साल पहले की गई थी. अब उसके नतीजे दिखने लगे हैं. इसक मुहिम के तहत रेलवे अभी तक 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर चुका है. इन सभी रेलवे स्टेशनों को 22 मई को देश को समर्पित किया जाएगा.
रेलवे के सूचना-प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 से अधिक स्टेशन बन चुके हैं. इन सभी स्टेशनों को 22 मई को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए योजना की शुरुआत दो साल पहले की गई थी और इसके तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनका विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है.
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जो स्टेशन विकसित हो रहे हैं, वहां पर स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुकूल स्टेशन की बिल्डिंग और पोस्ट बनाए जा रहे हैं. सभी जगह पर इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को सहूलियत हो. इसके लिए अधिकतर स्टेशनों पर दोनों तरफ से कनेक्टिविटी भी दी जा रही है.
मुफ्त Wi-Fi
दिलीप कुमार ने कहा कि एंट्री पॉइंट और स्टेशन पॉइंट को मॉडल बनाया है। साथ ही निःशुल्क वाईफाई और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि 100 से अधिक स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया जाना है. इसमें सहारनपुर, बिजनौर, गोवर्धन, बरेली सिटी, सिद्धार्थ नगर, सीहोर जंक्शन, समाख्याली और पालीताणा स्टेशन अभी बने हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान के भी कई स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक के पांच स्टेशन, तमिलनाडु के नौ स्टेशन और पश्चिम बंगाल के तीन स्टेशन बनकर तैयार हैं.
ताबड़तोड़ चल रहा काम
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में माहे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. साथ ही आंध्र प्रदेश का सुलुरपेटा स्टेशन, असम का हरबर गांव स्टेशन का विकास किया गया है. जो स्टेशन बन गए हैं, उनको देश को समर्पित किया जाना है. इसी को देखते हुए 22 तारीख को कार्यक्रम तय किया गया है, जिसकी तैयारी की जा रही है.
About the Author

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan