NOTAM जारी, भारत करेगा घातक मिसाइल टेस्ट! अंडमान से उठेगा ब्रह्मोस का तूफान?
Last Updated:
India issues NOTAM: भारत ने 23-24 मई 2025 के लिए एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है. यह NOTAM अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास जारी किया गया है.

2022 में अंडमान से किए गए ब्रह्मोस मिसाइल टेस्ट का फोटो. (File Pic)
हाइलाइट्स
- भारत ने 23-24 मई 2025 के लिए NOTAM जारी किया.
- अंडमान में ब्रह्मोस मिसाइल टेस्ट किए जाने की संभावना.
- ब्रह्मोस की रेंज अब 900 किलोमीटर तक पहुंची.
नई दिल्ली: 23-24 मई… तारीखें तय हैं और जगह भी. अंडमान और निकोबार की लहरों के बीच भारत एक बार फिर मिसाइल शक्ति का दम दिखाने जा रहा है. अगर मिसाइल टेस्ट हुआ तो यह उन देशों को चेतावनी होगा जो भारत की सहनशीलता को कमजोरी समझ बैठे हैं. भारत सरकार ने इस तारीख को NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. यह एक वैधानिक सूचना होती है, जो उड़ानों को उस क्षेत्र से दूर रहने का अलर्ट देती है क्योंकि वहां कोई बड़ा सैन्य या वैज्ञानिक परीक्षण होने वाला है. और जब बात अंडमान की हो, तो समझ जाइए… बात ब्रह्मोस जैसी घातक मिसाइल की हो सकती है.
ब्रह्मोस: भारत की ‘मौन चेतावनी’
ब्रह्मोस कोई आम मिसाइल नहीं है. ये आवाज से लगभग तीन गुना तेज़ चलती है और दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं देती. भारत और रूस की संयुक्त तकनीक से बनी ये मिसाइल जमीन, हवा और समुद्र… तीनों से दागी जा सकती है. इसकी रेंज अब 900 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है, यानी दुश्मन के दिल में उतरने की काबिलियत रखती है.
India issues a NOTAM around the Andaman & Nicobar Islands for a likely, upcoming missile test
Date: 23-24 May 2025 pic.twitter.com/b6sVIcFP4L
— Damien Symon (@detresfa_) May 16, 2025
क्यों है ये टेस्ट जरूरी?
पाकिस्तान में ‘घुसकर’ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही देश में नई ऊर्जा दिख रही है. और चीन की चालबाजियों को देखते हुए, भारत अब ‘शब्दों की नीति’ नहीं, ‘शस्त्रों की रणनीति’ पर आगे बढ़ रहा है. अंडमान में मिसाइल टेस्ट महज सैन्य अभ्यास नहीं, ये क्षेत्र में बैठे दो खास देशों के लिए इशारा है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
About the Author

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan