फूड विभाग का चला अभियान, 23 नमूने भेजे जांच को

Kanpur News – कानपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर फूड विभाग ने मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 23 नमूने भरे हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त ने…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 May 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
फूड विभाग का चला अभियान, 23 नमूने भेजे जांच को

कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी के निर्देश पर फूड विभाग की टीम ने शहर में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 23 नमूने भरे हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने रामादेवी, बर्रा पांच, सी ब्लॉक गोविंद नगर, सरोजनी नगर, किदवई नगर, घाटमपुर, गुजैनी, चौबेपुर, पी रोड, काकादेव, जाजमऊ स्थित संस्थानों से आइस्क्रीम, कुल्फी, आइसकैण्डी, दही, बर्फी, पैकेज ड्रिंकिंग वाटर आदि का नमूना लिया है।