दिल्ली-NCR में GRAP-1 लागू, बढ़ते प्रदूषण के बाद फैसला, इन चीजों पर रहेगा बैन
Last Updated:
GRAP के तहत दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की भयंकर स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी के तहत कदम उठाए जाते हैं. इस दौरान राजधानी सहित आसपास के शहरों में उन कामों को रोक दिया जाता है, जिसके कारण प्रदूषण फैलने की संभा…और पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-1 लागू किया गया है. (File Photo)
GRAP-1 Dos Don’t: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आज GRAP-1 को लागू कर दिया गया है. ग्रैप यानी ग्रिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के माध्यम से प्रदूषण को कम करने के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर में इमरजेंसी के तहत कदम उठाए जाते हैं. कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंडेक्स मैनेजमेंट यानी CAQM इसे लेकर फैसला लेती है. फिलहाल ग्रैप-1 को दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में लागू कर दिया गया है.
GRAP-1 क्या है?
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बनाया गया एक आपातकालीन उपाय है, जिसे 2017 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया था. यह चार चरणों में लागू होता है, जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर पर आधारित हैं:
चरण 1 (Poor): AQI 201-300
चरण 2 (Very Poor): AQI 301-400
चरण 3 (Severe): AQI 401-450
चरण 4 (Severe Plus): AQI 450 से अधिक
GRAP-1 के तहत यह काम किए जाएंगे
- सड़कों पर नियमित मशीनी सफाई और पानी का छिड़काव.
- निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपाय.
- कचरे का सही मैनेजमेंट और खुले में कचरा जलाने पर बैन.
- प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सख्त जांच.
- ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार.
- उद्योगों, बिजली संयंत्रों और ईंट भट्टों में उत्सर्जन नियंत्रण.
- रेस्तरां में कोयले या लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध.
- डीजल जनरेटर के उपयोग पर सीमित प्रतिबंध (केवल आपातकालीन उपयोग की अनुमति).
- नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करने और धूल पैदा करने वाली गतिविधियों से बचने की अपील की जाती है.
About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan