पुलिस ने मांगा दीनू का 48 घंटे का कस्टडी रिमांड
Kanpur News – – पिंटू सेंगर हत्याकांड में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने की तैयारी – सीजेएम कोर्ट में

कानपुर, प्रमुख संवाददाता बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गुरुवार को चकेरी पुलिस की ओर से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है। कोर्ट ने 17 मई को दीनू को तलब किया है। पुलिस ने 48 घंटे का कस्टडी रिमांड मांगा है। पिंटू की जेके कॉलोनी जाजमऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार साल बाद पुलिस को दीनू के खिलाफ हत्या में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने नौ मई को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
गुरुवार को चकेरी पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में दीनू का 48 घंटे का कस्टडी रिमांड मांगा। विवेचक ने तर्क दिया कि दीनू से गिरफ्तारी के समय घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल की बरामदगी नहीं हो सकी थी। घटना में इसी का प्रयोग किया गया था। जेल में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल को उसने छिपा दिया है जिसे सिर्फ वही बरामद करा सकता है। जमानत पर सुनवाई टली दीनू की जमानत अर्जी पर गुरुवार को एफटीसी 52 की कोर्ट में सुनवाई हुई। एडीजीसी जितेंद्र पांडेय ने तर्क दिया कि विवेचक ने कस्टडी रिमांड मांगा है ऐसे में केस डायरी भी रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां है। कस्टडी रिमांड में कुछ साक्ष्य मिलते हैं यह मुकदमे में अहम बिंदु होंगे। इसी आधार पर तारीख मांगी। डीसीजी दिलीप अवस्थी ने बताया कि न्यायालय ने जमानत की सुनवाई की अगली तिथि भी 17 मई नियत कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मांगी बयान की अनुमति कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में दर्ज हुएफआईआर के मामले में पूछताछ के लिए सीजेएम कोर्ट से अनुमति मांगी है। इस संबंध में पुलिस की ओर से एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है। बड़ा चौराहा स्थित मॉल में हुई मारपीट से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था जिस पर एसआई ने वादी बन मुकदमा दर्ज कराया था। बलवा व सेवन सीएलएल समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में जांच चल रही है।