उर्सला में भंडारा, तीमारदारों व राहगीरों ने छका
Kanpur News – कानपुर में श्री बाबे लालू जसराय सेवा समिति द्वारा उर्सला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। लगभग 2000 राहगीरों और तीमारदारों ने भोजन और बूंदी का आनंद लिया। इस आयोजन में कई प्रमुख…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 May 2025 08:03 PM

कानपुर। श्री बाबे लालू जसराय सेवा समिति ने गुरुवार को उर्सला अस्पताल इमरजेंसी गेट परेड पर विशाल भंडारा किया। लगभग 2000 राहगीरों और तीमारदारों ने भोजन व बूंदी का आनंद लिया। रविंद्र कुमार टंडन ने भंडारे में सहयोग प्रदान किया। यहां बीएन खन्ना, मूलचंद सेठ, कंचन खन्ना, पदम खन्ना, रोहित मेहरोत्रा, रवि मेहरोत्रा, सुभाष खन्ना, राजीव कपूर, सुधीर मेहरोत्रा, अनुराग कपूर, सीके अरोड़ा, दीपक बुधवार, मधु टंडन, रागिनी खन्ना, शोभा मेहरोत्रा, उमा टंडन आदि रहे।