Petrol-Diesel Price : देश के इस शहर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के भाव, उधर पटना में घट गई हैं कीमतें

पेट्रोल डीजल के भाव
Photo:FILE पेट्रोल डीजल के भाव

Petrol-Diesel Price : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के फ्यूल की मूल कीमत में रीएडजस्टमेंट के बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली इजाफा देखने को मिला है। कोलकाता में अब पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। जबकि डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि, इसके विपरीत पटना में डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। जबकि अन्य पूर्वी राज्यों में ईंधन की कीमतें यथावत रहीं।’

समय-समय पर होती है समीक्षा

मूल कीमत (केंद्रीय और राज्य करों को जोड़ने से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा निर्धारित बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है) की समय-समय पर समीक्षा की जाती है और विभिन्न परिचालन व तार्किक कारकों के आधार पर समायोजित की जाती है। हालांकि, ऐसे बदलाव आमतौर पर मामूली होते हैं, लेकिन वे उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए जाने वाले फ्यूल के रिटेल प्राइस को सीधे प्रभावित करते हैं। यह नवीनतम वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रही हैं और उपभोक्ता मुद्रास्फीति चिंता का विषय बनी हुई है।

निचले स्तर पर हैं कच्चे तेल के भाव

बीते काफी समय से कच्चे तेल के भाव निचले स्तर पर बने हुए हैं। इससे सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करनी पड़ी है। मंगलवार दोपहर क्रूड ऑयल WTI 0.15 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 62.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.09 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 65.02 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Latest Business News

India TV Hindi