तुम्हे चीर दूंगा…चेयरमैन से बोला सभासद, बाबू को मारी बोतल, बजट बैठक में जबरदस्त हंगामा

Hindi NewsUP Newstumhe cheer dunga councillor spoke to chairman hit the clerk with bottle causing huge uproar budget meeting

कानपुर जिले की बिल्हौर नगर पालिका सभागार में बजट की बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। भाजपा समर्थित एक सभासद ने पालिका के एक बाबू से कहासुनी होने पर बोतल फेंककर मार दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिल्हौर (कानपुर)Thu, 15 May 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हे चीर दूंगा...चेयरमैन से बोला सभासद, बाबू को मारी बोतल, बजट बैठक में जबरदस्त हंगामा

कानपुर जिले की बिल्हौर नगर पालिका सभागार में बजट की बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। भाजपा समर्थित एक सभासद ने पालिका के एक बाबू से कहासुनी होने पर बोतल फेंककर मार दी। और चेयरमैन से बोला चीर दूंगा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। शाम साढ़े चार बजे पालिका सभागार में बजट वर्ष 2025-26 की बैठक शुरू हुई। बैठक में 3 मिनट 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा से सभासद अतुल तिवारी की सदन में बैठे बाबू जितेंद्र सिंह से पूरी नगर पालिका हाईजेक करने का आरोप लगा उग्र हो गए। और सभासद बोला कि यहीं मारूंगा और मेज पर हाथ पटककर उसके पानी की बोतल मार दी। बाबू बोला कि फालतू बात मत करना और यहां 24 लोग और भी बैठे हैं। इसी बीच चेयरमैन इखलाक से बोला कि तुम दोनों को मारूंगा। चीर दूंगा। इसके बाद दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया। बवाल शांत करा 19.19 करोड़ का बजट पास हो गया।

बिल्हार नगर पालिका चेयरमैन इखलाक का कहना है कि बजट की बैठक में जो हुआ उसका सच वीडियो वायररल हो रहा है, सदन में मौजूद लोगों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगीी। वहीं इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया, ईओ की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचा, तब तक मामला शांत हो गया था। कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिली तो कार्रवाई करेंगे।

बैठक में क्यों हुआ विवाद

बैठक में सभासद अतुल के वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह से पथ प्रकाश क्रय सामग्री, प्रकाशन और टेलीफोन ऑफिस के खर्चों का विस्तृत लेखा-जोखा मांगा गया था जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बाद पूरा सभागार तनावपूर्ण माहौल में बदल गया। इसी दौरान ईओ अंजनी मिश्रा ने पुलिस बुला ली। अंजनी मिश्रा ने बताया कि बैठक के दौरान जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थानीय लोगों ने भी सभासदों के इस व्यवहार की निंदा की है।