Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मैदानी शहरों में पारा 40 के पार, IMD का 5 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को दून में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

Uttarakhand Weather:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा पहुंच गया है। मई के दूसरे हफ्ते में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, रुड़की, पंतनगर, खटीमा आदि शहरों में तापमान ने उछाल मारी है।
हालांकि, राहत की बात है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को देहरादून में तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा 36.8 दर्ज किया गया। जो मई में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। मंगलवार को यहां का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इसके अलावा पंतनगर में 39.4, मुक्तेश्वर में 26.5, टिहरी में 26.6, नैनीताल में 32.6, मसूरी में 26.3, रुड़की में 38 एवं खटीमा में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को दून में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं।
रुडकी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा
रुड़की और आसपास के क्षेत्र में लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। दोपहर में गर्मी के चलते अधिकांश लोग घरों में ही कैद रहे। बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर के समय जरूरी काम होने पर ही शहर के लोग अपने घरों से बाहर निकले। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
देहरादून में भी चढ़ा पारा
उत्तराखंड की राजधानी देहदादून में भी बुधवार को तापमान में उछाल दर्ज किया गया था। दोपहर के समय चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को काफी परेशानी किया। बुधवार दोपहर को लोग अपने-अपने घरों से निकलने से बचते रहें। देहरादून में दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ था। रात के समय में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
www.livehindustan.com