हरियाणाः इस सरकारी स्कूल की बेटियों ने 12वीं में किया कमाल, सभी छात्राएं पास
Last Updated:
Karnal HBSE 10th Class Results: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. करनाल के सरकारी स्कूल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी 90 बेटियां पास हो गईं.

करनाल के स्कूल के बेटियों का परचम.
करनाल. हरियाणा के बोर्ड 12वीं का नतीजा घोषित हो चुका है. ऐसे में करनाल के एक सरकारी स्कूल की बेटियों ने रिजल्ट में लट्ठ गाढ़ दिए. गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रेम नगर में 12वीं कक्षा में 90 लड़कियां थी और सभी सभी लड़कियां हुई हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में इन बेटियों ने कामयाबी हासिल की है. अहम बात है कि इन बेटियों में वो बेटियां भी हैं, जिसमें किसी के पिता रिक्शा चलाते हैं, किसी की माता घर में झाड़ू-पोछा लगाकर परिवार का पेट पालती हैं.
वहीं, किसी बेटी के तो माता-पिता भी नहीं है, लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी.
छात्रा यशिका ने बताया कि उसने सांइस विषय लिया था और उसका स्कोर 80 प्रतिशत रहा है. छात्रा ने बताया उनके टीचरों ने दिन रात मेहनत करके उन्हें बहुत पढ़ाया है. अगर किसी छात्रा को कोई विषय समझ नहीं आता था उससे बार-बार आराम से समझाते थे. हमारे स्कूल की टीचरों ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने बताया टीचर के साथ परिवार का भी काफी सहयोग रहा. अगर वो हमें स्कूल नहीं भेजते तो आज हम आगे बढ़ नहीं पाते. भविष्य में वह नर्स बनाना चाहती हैं. यशिका कहती हैं कि उनके स्कूल में निजी स्कूलों से बेस्ट बेहतर पढ़ाई है.
बीकॉम करके टीचर की तरह बनना है
स्कूल की छात्रा पूजा ने बताया कि अब वह आगे बीकॉम करके अपने टीचर की तरह कुछ करना चाहती है. टीचरों की मेहनत को देखते हुए पूजा को लगता है कि आगे वो भी बच्चों को शिक्षा दे सके. उनका स्कोर 80 प्रतिशत रहा. छात्रा ने बताया स्कूल स्टाफ काफी अच्छा है. पूजा बताती है कि जैसे उनके घर की स्थिति थी, उन्हें लगता नहीं था, लेकि वह पढ़ पाएंगी. टीचर और प्रिंसिपल ने हमारा बहुत साथ दिया. छात्रा बताती है उनके माता-पिता नहीं हैं और एग्जाम से एक महीना पहले ही उसके पिता का भी देहांत हो गया था. लेकिन भाइयों ने मेरा खूब साथ दिया और मुझे उम्मीद है कि इस तरह से आगे भी वह मेरा साथ देंगे.
छात्रा यशिका की दादी वीणा ने बताया कि वह पढ़ने में होशियार है. उन्होंने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते हैं और माँ घरों में काम करती है. उनकी पोती पढ़ाई में काफी अच्छा कर रही है. उम्मीद है कि आगे इससे अच्छा पढ़ेगी और वह डॉक्टर बनना चाहती है. स्कूल टीचर ने सविता शर्मा बताया कि वह पढ़ाई में होशियार है. इस कारण आज अच्छा नतीजा आया है. स्कूल प्रिंसिपल संदीप कौर ने भी बेटियों की जमकर सराहना की.
About the Author

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan