3 साल में 1,004% और 5 साल में 22,395% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया यह Multibagger स्टॉक, ₹10,000 का निवेश आज इतना होता

पोर्टफोलियो में एक मल्टीबैगर शेयर निवेशक को अमीर बनाने के लिए काफी होता है। आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं। कंपनी का नाम PG Electroplast Ltd है। इस स्टॉक ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 1,004% और 5 साल में 22,395% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (पीजीईएल) पीजी ग्रुप की कंपनी है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की स्थापना 2003 में हुई थी और यह भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा प्रदाता है। कंपनी ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शेयर का भाव पिछले 5 साल में 3.59 रुपये से बढ़कर 807.60 रुपये पहुंच गया है।
1000 रुपये के पार पहुंचा था भाव
इस साल 6 जनवरी को इस स्टॉक का भाव ₹1,054.95 रुपये पहुंचा था जो इसका 52 वीक हाई था। वहीं, पिछले साल 10 मई को 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹194.58 छुआ था। 10 जुलाई, 2024 को शेयर का 1:10 के अनुपात में विभाजन हुआ, जिससे अंकित मूल्य ₹10 से घटकर ₹1 प्रति शेयर हो गया। ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के बदले निवेशक को ₹1 वाले 10 शेयर मिले थे।
10 हजार रुपये का निवेश आज इतना होता
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में ₹10,000 लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर ₹22.4 लाख हो गई होती। वहीं, अगर किसी निवेश कने सिर्फ 3 साल पहले ₹10,000 का निवेश किया होता तो आज वह ₹1.1 लाख से ज्यादा का मालिक होता। हालांकि, इस तरह के स्टॉक ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है। किसी स्टॉक के बीते प्रदर्शन का मतलब यह नहीं कि भविष्य में भी वैसा ही रिटर्न मिलेगा। बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए सोच-समझकर और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही निवेश करें।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
India TV Hindi