बच्चा नहीं पैदा कर पाएंगे बाइक चलाने वाले लोग? जान लीजिए कैसे फर्टिलिटी पर पड़ता है असर


Bike Riding Cause Infertility in Men: हर व्यक्ति सुबह-सुबह ऑफिस जाने के लिए बाइक चलाता है. साथ ही ट्रैफिक से लड़ते हुए दिन की शुरुआत करता है. शहर रहने वाले ज्यादातर पुरुष ऐसा करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, आपकी यही आदत फर्टिलिटी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती है? तो अब सवाल ये है उठता है कि, क्या बाइक चलाना सच में ला सकता है पिता बनने में रुकावट?
बता दें, बाइक चलाना आज सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि स्टाइल और स्पीड का प्रतीक बन चुका है. लेकिन लंबे समय तक बाइक पर बैठना, शरीर के नाजुक हिस्सों पर लगातार दबाव डालता है, जिससे शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है. बात सिर्फ फैशन या स्टेटस की नहीं है, ये आदत भविष्य में पिता बनने की संभावनाओं को भी कम कर सकती है.
ये भी पढ़े- सफेद चीनी की तुलना में कितनी फायदेमंद होती है ब्राउन शुगर? आज जान लीजिए सच
कारण क्या है?
जब कोई व्यक्ति लगातार बाइक चलाता है, तो उसके शरीर का एक खास हिस्सा यानी (पेल्विक एरिया) लगातार जूतों की वजह से दबाव में रहता है. यह दबाव आपका तापमान बढ़ा सकता है, जिससे स्पर्म की क्वालिटी और काउंट दोनों पर असर पड़ता है।
क्यों बढ़ता है खतरा?
बहुत टाइट अंडरवियर पहनना से दिक्कत हो सकती है.
लगातार बिना ब्रेक के बाइक कभी न चलाएं, वरना ये आपको मुश्किल में डाल देगा.
अत्यधिक गर्मी या प्रदूषण में बाइक चलाना जोखिम भरा हो सकता है.
बाइक चलाते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना होगा?
अच्छा कुशन वाला सैडल इस्तेमाल करें, जिससे प्रेशर कम हो.
जब लंबे समय तक बाइक चला रहे हों तो 30 मिनट का ब्रेक लेना जरूरी है.
टाइट कपड़े पहनने से बचें, खासकर सिंथेटिक मटेरियल वाले कपड़ें न पहनें.
जब संभव हो, तो कार, साइकिल या पैदल चलने की कोशिश करें.
बाइक चलाना बुरा नहीं है, लेकिन उसका तरीका अगर गलत हो तो वह आपकी सेहत के लिए जोखिम बन सकता है. फर्टिलिटी एक नाजुक विषय है और इस पर असर पड़ने के बाद उसे ठीक करना आसान नहीं होता. इसलिए, अगर आप भविष्य में हेल्दी पिता बनना चाहते हैं, तो आज से ही अपनी आदत सुधार लें. ऊपर बताए गए कुछ टिप्स अगर अपना लेंगे तो पिता बनने से कोई नहीं रोक सकता!
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator