असम पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा, जानिए कितनी सीटों पर आगे, जानिए रिजल्ट

Edited by:

Last Updated:

Assam Panchayat Chunav Result: असम पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा है. मतगणना कड़ी सुरक्षा में जारी है. भाजपा माजुली जिले में छह सीटें जीत चुकी है. कुल 21,920 ग्राम पंचायत सीटों में 10,883 सीटें महिलाओं के लिए …और पढ़ें

असम पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा, जानिए कितनी सीटों पर आगे, जानिए रिजल्ट

असम पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा (सीएम हिमंता की फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • भाजपा ने माजुली जिले में छह सीटें जीतीं.
  • असम पंचायत चुनाव में भाजपा 355 एपी सीट पर आगे.
  • मतगणना कड़ी सुरक्षा में जारी है.

Assam Panchayat Chunav Result: असम पंचायत चुनाव के रिजस्ट का बेसब्री से सबको इंतजार है. असम पंचायत चुनाव में एनडीए का दबदबा दिख रहा है. जी हां, असम पंचायत चुनाव की मतगणना में भाजपा आगे है. मतगणना रविवार सुबह से ही पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार 27 जिलों में दो मई और सात मई को दो चरणों में पंचायत चुनाव हुआ था. दोनों चरणों की मतगणना सुबह आठ बजे से एक साथ हो रही है. असम राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने माजुली जिले में आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की छह सीट पर जीत हासिल की है.

एएसईसी आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक, ‘हमें जिलों से अभी तक कोई अन्य रुझान या परिणाम नहीं मिले हैं. पंचायत मतों की गिनती एक बहुत ही जटिल काम है, जिसमें प्रत्येक पंचायत के लिए तीन मतपत्र होते हैं. यह आज रात तक जारी रहेगी. कुल सीटों में 21,920 ग्राम पंचायत (जीपी) सीट शामिल हैं, जिनमें से 10,883 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 2,192 आंचलिक पंचायत (एपी) सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ, जिनमें से 1,124 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके साथ ही 397 जिला परिषद (जेडपी) सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ, जिनमें से 199 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

कितनी सीटों पर भाजपा आगे

सूत्रों ने बताया कि भाजपा 355 एपी सीट पर आगे है और उसकी सहयोगी अगप 42 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 21 एपी निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है. जिला परिषद के मामले में भाजपा 35 और असम गण परिषद (अगप) दो सीट पर आगे है। कांग्रेस अब तक किसी भी जिला परिषद सीट पर आगे नहीं है. जिला परिषद सीट के लिए उम्मीदवारों को पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी और उन सभी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. सूत्रों की मानें तो 2,912 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनमें 34 जिला परिषद सदस्य, 311 एपी सदस्य और 2,567 जीपी वार्ड सदस्य शामिल हैं.

कितनी जगह काउंटिंग जारी

इस बाबत एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राज्य भर के सभी 39 केंद्रों पर मतों की गिनती जारी है. उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट इस कार्य के लिए सुबह-सुबह ही पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा और व्यवधानों को देखते हुए प्रशासन ने ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए हैं. अधिकारी ने कहा कि चुनाव में हजारों सीट हैं. हम जल्द से जल्द मतगणना पूरी करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, हमारा मानना ​​है कि इसके कल तक खिंचने की संभावना है. इस चुनाव में कुल 1.80 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र थे और 74.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

About the Author

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

असम पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा, जानिए कितनी सीटों पर आगे, जानिए रिजल्ट

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *