भारत के मिसाइल अटैक का ऐसा खौफ, 2 घंटे बंकर में छिपा रहा असीम मुनीर

पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों के ताबड़तोड़ प्रहार के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है… अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लेकर ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर खुद सारे पाकिस्तानी ही थू-थू करेंगे. दरअसल पता चला है कि भारत के खिलाफ बार-बार जहर उगलने वाले जनरल असीम मुनीर खुद हमले के वक्त भारतीय मिसाइलों के खौफ में बिल में छिप गए थे. पता चला है कि पाकिस्तान के नूर ख़ान एयरबेस पर जब भारतीय मिसाइलों से प्रहार हो रहा था तब दो घंटे तक आसिम मुनीर को बंकर में छिपाकर रखा गया था.

दरअसल भारतीय सेना पाकिस्तान के नूर ख़ान एयरबेस पर प्रहार कर उसे तबाह कर दिया था. ये एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बिल्कुल पास यानी बस 10 किलोमीटर दूर है. अगर भारतीय मिसाइल थोड़ी दूर और गिरती तो पाकिस्तानी सेना के मुख्यालत का भी काम तमाम हो जाता.

हेडक्वार्टर शिफ्ट करने की सोच रहा पाकिस्तान

भारत के मिसाइल अटैक से पाकिस्तान सेना इस कदर भयभीत हो गई कि गीदड़भभकी देने वाले अपने सेना प्रमुख तक बंकर में छिपाना पड़ गया था. अब खबर ये भी है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के ऑपरेशनल बेस को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है, क्योंकि भारतीय मिसाइलों की जद में अब पाक आर्मी का मुख्यालय और इस्लामाबाद भी आ चुका है.

दरअसल 8 से 10 मई के बीच, भारतीय वायुसेना (IAF) के लड़ाकू विमानों ने एक समन्वित और सटीक रणनीति के तहत पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर हमला किया था. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में बताया, ‘सिर्फ 3 घंटों में 11 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कारु, भोलेरी और जैकबाबाद शामिल हैं.’

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पाक की पोल

इस बीच चीनी सैटेलाइट फर्म MIZAZVISION और भारत की Kawa Space ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वहां ईंधन से भरे ट्रक बर्बाद हो गए, वेयरहाउस की छत ढह गई और रनवे के पास मलबा बिखरा हुआ है.

इस एयरबेस में Saab Erieye निगरानी प्रणाली, आईएल-78 रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट और सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान जैसे महत्वपूर्ण सैन्य संसाधन मौजूद थे. इस हमले में एक C-130B/E विमान को साफ तौर से नुकसान हुआ है, जिससे पाकिस्तान की हवाई रसद और वीआईपी मूवमेंट की क्षमता पर बड़ा असर पड़ा है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *