भारत-पाकिस्तान टेंशन: देश के 32 एयरपोर्ट्स पर फिर से शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन
Last Updated:

भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते कुछ हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया था. (फाइल फोटो)
मुंबई: 32 हवाई अड्डों पर लोगों के आने-जाने के लिए फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू होने वाला है, जिन्हें पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सोमवार को यह ऐलान किया है.
सूत्रों ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू करने के संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था.
एएआई ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन – नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan