एक हाइट, एक जैसे घर और रंग, तो PoK से आतंकियों को ऐसे भेजता है पाक? खुला राज
Last Updated:
PoK Pakistani Terrorist Launch Base: न्यूज18 इंडिया की टीम LOC के पास पहुंची है. यहां से PoK पीओके के गांव साफ नजर आते हैं. उधर गांव, उनकी हाईट स्ट्रक्चर और घरों के रंग सब इस तरफ की घरों और उनकी ऊंचाई के समान ह…और पढ़ें

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से न्यूज18 इंडिया की टीम की एक सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. रिपोर्टर ने पाकिस्तान की चाल को बेनकाब किया है. टीम एलओसी के उस इलाके में पहुंची है. यहां से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गांव साफ दिखाई देते हैं. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ की साजिश का खुलासा किया गया है. यह रिपोर्ट सीमा पर तनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खुलासा है.

रिपोर्ट में दिख रहा है कि पीओके में बने घर हाइट, स्ट्रक्चर और रंग जम्मू-कश्मीर में बने घर के समान लगते हैं. न्यूज18 इंडिया की टीम ने बताया कि ऐसा लगता है कि इन्हें सुनियोजित तरीके से बनाया गया है. इनकी बनावट ऐसी है कि इन पर आसानी से नजर रखी जा सकती है. ये घर संदेह पैदा करते हैं कि इन्हें किसी खास मकसद के लिए बनाया गया है.

पाकिस्तान इन एक समान घरों की आड़ में आतंकी घुसपैठ करवाता है. ये घर आतंकियों के लिए ठिकाने का काम करते हैं. इनकी बनावट ऐसी है कि बड़ी संख्या में लोग यहां रुक सकते हैं. इन घरों से दूर की चीज़ों (यानी भारतीय सेना की गतिविधि) पर निगरानी रखना आसान है. पाकिस्तान इनका इस्तेमाल भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करता है.

पाकिस्तान की सीजफायर तोड़ने की चाल को बेनकाब किया. ये घर न केवल घुसपैठ के लिए इस्तेमाल होते हैं, बल्कि इनकी आड़ में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं भी अंजाम दी जाती हैं. पाकिस्तान इन गांवों को ढाल बनाकर अपनी नापाक हरकतें करता है. यह साजिश सीमा पर शांति को भंग करने की कोशिश है.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है. न्यूज18 इंडिया की टीम ने बताया कि पीओके के इन गांवों में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है. यह सन्नाटा इस संदेह को और गहरा कर रहा है कि आंतकी अभी यहां से विस्थापित हो गए हैं, इसलिए पाक सेना अभी शांत है. ये गांव सामान्य बस्तियां नहीं हैं, बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हैं. यह माहौल तनाव को और बढ़ाता है.

पाकिस्तान की चाल पर सवाल: इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एकसमान घर, सन्नाटा और इनका रणनीतिक इस्तेमाल यह साबित करता है कि पाकिस्तान शांति की बात तो करता है, लेकिन हकीकत में आतंक को बढ़ावा देता है. न्यूज18 इंडिया की यह पड़ताल भारत के सामने एक बड़ी चुनौती को उजागर करती है. पाकिस्तान की इस चाल का जवाब देना जरूरी है.

न्यूज18 इंडिया की इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत को सीमा पर और सतर्क रहने की जरूरत है. पीओके में बने इन संदिग्ध घरों पर कड़ी नजर रखनी होगी. पाकिस्तान की हर चाल का जवाब देना होगा ताकि सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ को रोका जा सके. यह रिपोर्ट भारत के लिए एक चेतावनी है कि शांति की राह में अभी कई चुनौतियां हैं.
Credits To Live Hindustan