कानपुर देहात में युवक ने फांसी लगाकर जान दी
Kanpur News – कानपुर देहात के परेहरापुर गांव में एक युवक ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय बलवान कुछ दिनों से गुमसुम था। उसकी मां मायके से लौटने पर बेटे का शव लटका पाया। पुलिस ने शव को…
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के परेहरापुर गांव के एक युवक ने रविवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परहेरापुर गांव निवासी तीस वर्षीय बलवान मजदूरी करता था। उसके पिता राम चंद्र की पहले ही मौत हो चुकी है। इधर कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर गुमसुम रह रहा था। गत 9 मई को उसकी मां कमला अपने मायके बरौर गई थी। इस बीच अकेले में बलवान ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली।
इससे उसकी मौत हो गई। रविवार शाम को कमला जब मायके से वापस ने घर आई तो इकलौते बेटे का शव फांसी पर लटका देख वह बदहवास हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी गांव पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन व परिजनों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भोगनीपुर कोतवाल ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। घटना की छानबीन हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।