आंधी-बारिश के लिए रहो तैयार, गर्मी से मिलेगी राहत, UP-बिहार में बिगड़े हालात

Today Weather News: मौसम अपने असली रंग में आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप ने मौसम का पारा चढ़ा दिया. वहीं, शाम को हल्की आंधी और बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, पूर्वी राज्यों में हालात बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कि मंगलवार से बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड सहित कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भी भविष्यवाणी की है, बताया गया है कि मंगलवार से मानसून के एक्टिव होने की संभावना है.
रविवार देर शाम दिल्ली-एसीआर में तेज आंधी और हल्की बारिश से मौसम ने करवट बदला. रविवार दिल्ली-एनसीआर का इस महीने के संभवतः सबसे गर्म दिन रहा था. दिन की शुरुआत एनसीआर और राष्ट्रीय राजधानी में गर्म हावएं और तेज धूप के साथ हुई. मगर, शाम होते-होते मौसम बदल गया. अनुमान है कि दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली एनसीआर में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
15 मई तक राहत
भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में 15 मई तक भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है. पश्चिम भारत में मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और गुजरात में 13 मई तक हल्की से तेज बारिश के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और विदर्भ में भी इसी दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है.
बिजली गिरने का खतरा, सतर्क रहें
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में 15 मई के बीच हल्की से तेज बारिश, बिजली गरजने और 30-50 किमी प्रति घंटे की हवाओं की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 से 15 मई के बीच 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अनुमान है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 13 से 16 मई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में 15 मई के दौरान बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.
लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 14 मई तक पश्चिम बंगाल के हिमालयी और बिहार में गर्म हवाएं चलेंगी. झारखंड में 13 से 14 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. उत्तर तटीय ओडिशा में 13 से 15 मई तक गर्मी बढ़ेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 से 17 मई तक गर्म हवाएं रहेंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 17 मई तक गर्मी रहेगी. पश्चिमी राजस्थान में 17 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे, ओडिशा और त्रिपुरा में 11-12 मई को गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा.
Credits To Live Hindustan