घुसपैठियों के भेष में PAK सेना घुसपैठ की कोशिश कर रही… सेना का बड़ा खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर कितना कामयाब रहा? भारत ने पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया? इस सभी सवालों के जवाब डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन दे रहे हैं. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जरनल राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंंस एके भारती, डीजी नेवी ऑपरेशंंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद पाकिस्तान पर हुए पलटवार के बारे में एक एक डिटेल दे रहे हैं… आइए जानते हैं लाइव अपडेट…
सेना ने बड़ा दावा किया. इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों के भेष में जम्मू कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रही है. लेकिन सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. डीजीएमओ ने कहा, सूचना यह है कि संघर्ष विराम उल्लंघन की आड़ में पाकिस्तानी सेना के सदस्य घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.
सेना ने कहा, हर कोई जानता है कि आतंकियों को कहां से सपोर्ट मिल रहा है. हमने अपना टारगेट हासिल कर लिया है. इस मामले में इंसाफ हो गया है. पाकिस्तान को अपने नुकसान का हिसाब देना चाहिए. हम चेतावनी देते हैं कि हर हमले का ऐसा ही जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा.
इंडियन आर्मी ने साफ कहा कि हमने कई पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को मार गिराया है. उनके विमानों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोका गया. कुछ विमान गिरे हैं, लेकिन हम इनकी संख्या शेयर नहीं कर सकते.
डीजीएमओ ने कहा, पाकिस्तान की आर्मी ने इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस नहीं की. घुसपैठ की कोशिश जरूर हु़ई थी. वे आतंकी थे या पाकिस्तान के कमांडो, ये कहना मुश्किल है, लेकिन उनकी कोशिश फेल की गई. हमने जो भी तरीके और हथियार इस्तेमाल किए उसका वही असर हु़आ जो हम चाहते थे. किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए यह मैंने नहीं कहा.
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित अटैक किया गया. हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर , एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए गए. हमारे पास इन ठिकानों और उससे भी अधिक पर हर प्रणाली को निशाना बनाने की क्षमता है.
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 8 मई को रात 8 बजे से कई पाकिस्तानी ड्रोन, लड़ाकू विमानों हमारे ठिकानों पर हमला किया. इनमें जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, अमृतसर, बठिंडा, डलहौजी, जैसलमेर शामिल थे… ये लगभग एक साथ हुए और वे लहरों में आए. हमारी सभी एयर डिफेंस गन और अन्य सिस्टम उनका इंतजार कर रहे थे. इन सभी ड्रोंस को हमारी टीम ने बर्बाद कर दिया. इन घुसपैठों और पाकिस्तान की ओर से किए गए इन बड़े हमलों से ज़मीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ.सेना ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हमारे 5 साथी शहीद हुए हैं. हम देखते हैं कि आज रात क्या होता है?
आर्मी ने कहा, सेनाएं फ्रंट मोर्चे पर तैनात हैं. पूरी तत्परता के साथ सजग हैं. हम हर हमले का जवाब देने के लिए अलर्ट हैं. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. ये बात पाकिस्तान को समझ में आ जाए तो अच्छा है.
सेना ने बताया कि पाकिस्तानी डीजीएमओ की तरफ से बात करने के लिए 10 मई की सुबह हॉट लाइन पर मैसेज आया. 15:35 बजे डीजीएमओ के साथ बात हुई. इसके बाद सीजफायर की बात बनी. लेकिन चंद घंटों में ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हमें जैसी उम्मीद थी, वैसा ही काम पाकिस्तान ने किया. इसके बाद तीनों सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी गई.
नेवी के डीजी ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेवी ने अपने एसेस्ट्स डिप्लॉय कर दिए थे. हमने समंदर में टेस्ट भी किए, अपनी ऑपरेशनल रेडिनोस के लिए; नेवी ने पाकिस्तान की नेवी को डिफेंसिव पॉश्चर में रहने को मजबूर किया. वह पूरे टाइम अपने हार्बर में रहे.
डीजी नेवी ने कहा, पाकिस्तान तट पर करीब से नजर रखी जा रही थी. पहलगाम हमले के 96 घंटे में हमने अरब सागर में तैनाती बढ़ा दी थी. सेना ने बताया कि पाकिस्तान के तीन रडार सिस्टम को तबाह किया. हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया. हमारे पास उनके हर बेस को हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है. बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए हमने संतुलित स्ट्राइक की.
सेना ने कहा, रहीमयार खान के रनवे को भी नुकसान पहुंचाया. चुनिया में भी रेडार अड्डे को तबाह किया. सकर में रेडार अड्डे को पूरी तरह नष्ट किया. हमने एफ16 के अडडे सरगोधा को बर्बाद कर दिया.
डीजी एयर ऑपरेशन ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से किए गए मास रेंज में किसी भी तरह का नुकसान ग्राउंड पर नहीं होने दिया गया. हमारी प्रतिक्रिया सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की थी. हमने सिर्फ जवाब दिया. उसमें पाकिस्तान का भारी नुकसान हुआ.
इंडियन आर्मी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 40 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की. हमने फेल किए. हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया. आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ. पाक सेना ने इसकी पुष्टि कर चुकी है.
DG एयर ऑपरेशन ने कहा, 8/9 मई की रात को बड़ी संख्या में अलग अलग इलाकों में ड्रोन आए. हमारा एयर डिफेंस पूरी तरह तैयार था. 7 की और 8 की रात को फर्क ये था कि 7 मई को ज्यादा ड्रोन थे पर 8 को ज्यादा कॉडकॉप्टर भी थे. ये जासूसी के लिए हो सकते थे और सिविलियंस को निशाना बनाने को लिए. हमने जवाब में फिर पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया.
सेना ने कहा, हमने 6/7 मई की रात को पाकिस्तान के किसी मिलिट्री ठिकाने निशाना नहीं बनाया. लेकिन 7 मई को पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकाने और सिविल एरिया को निशाना बनाया. तब हमने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया.
बहावलपुर में तीन मिसाइल दाग कर हमने आतंकियों का ठिकाना तबाह कर दिया. 7 मई को ड्रोन दागे गए. हमने आतंकियों को हिट किया लेकिन पाकिस्तान ने हमारे आम लोगों निशाना बनाया. हमने लाहौर का रडार और गुजरावाला का एवॉक्स सिस्टम ध्वस्त कर दिया.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, कई आतंकी ठिकानों की पहचान हमने की थी. पर कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे. काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए गए.
सेना ने बताया कि बहावलपुर और मुरीदके टार्गेट वायुसेना को दिए गए. प्रिसेशन एयर टू सर्फेस एम्यूनेशन का इस्तेमाल किया गया ताकी सटीक निशाना लगाया जा सके. 7 मई के हमले के बाद हमारा एयर डिफेंस सिस्टम तैयार था.
सेना ने कहा, हम पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से वाकिफ हैं. हमें पता था कि ठोस बयान देने का समय आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर की परिकल्पना आतंकवादियों को दंडित करने के लिए की गई थी. 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं.. इनमें से कुछ पीओजेके में थे जबकि अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे. 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए. भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सेना के प्रकोप से डरकर कई आतंकवादी शिविरों से भाग गए.
सेना ने बताया कि हमने मुदस्सर हाफिज जमाल, यूसुफ अजहर और ज्यादार बड़े आतंकियों को मार गिराया. हमने हर टारगेट पर सटीक निशाना किया. सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया. आतंकियों के ज्यादातर ठिकाने तबाह कर दिए. हमने मुरीदके आतंकी कैंप को तबाह किया.
Credits To Live Hindustan