ध्रुव चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए भक्त
Kanpur News – कानपुर के श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर में रविवार को 12वें वार्षिकोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। आचार्य पं. सुभाष चंद्र महाराज ने ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई, जिसमें ध्रुव की तपस्या और भगवान…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 11 May 2025 08:47 PM

कानपुर। श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर आवास विकास, हंसपुरम में रविवार को मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में ध्रुव चरित्र कथा हुई। कथावाचक आचार्य पं. सुभाष चंद्र महाराज ने कहा कि सौतेली मां सुरुचि से अपमान के बाद ध्रुव वन में जाकर कठोर तपस्या करते हैं। उनको बाल्यकाल में ही भगवान विष्णु के दर्शन प्राप्त होते हैं। कथा में भजनों पर भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे। यहां राजीव सक्सेना, पुष्पेंद्र त्रिवेदी, सुशीला त्रिवेदी, कपिल सिंह, श्वेता सिंह, आकर्षण गुप्ता, शारदा गुप्ता, श्रवण तिवारी, अजय अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, बबलू तिवारी, डॉ. एसएन द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मुक्तेश बंसल, भावना अग्रवाल, नवीन तिवारी, केके बाजपेई आदि मौजूद रहे।