मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब को 73 रन से हराया

Kanpur News – मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब को 73 रन से हराया मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब को 73 रन से हराया मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब को 73 रन से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 11 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब को 73 रन से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटेल प्रापर्टीज ने जेनो कंस्ट्रक्शन को तीन विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब कानपुर को 73 रन से हराया। भारत क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए पहले मैच में जेनो कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम 18.5 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से जहीरुद्दीन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। गेंदबाजी में चारू सोनकर ने चार व विकास ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 17 ओवर में सात विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीता।

टीम की ओर से मो. जावेद ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में रितेश गुप्ता ने चार, जहीरुद्दीन ने दो खिलाड़ी को आउट किया। चारू सोनकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाए। टीम की ओर से अब्दुल रहमान ने 58 रन बनाए। गेंदबाजी में शेख मोहम्मद, डॉ. अभिषेक व चेतन को दो-दो सफलता मिली। जवाब में ब्रदर्स क्लब कानपुर की पूरी टीम 16.2 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से संतोष गुप्ता ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। गेंदबाजी में सौरभ सिंह ने तीन, अब्दुल रहमान व मनीष गौड़ ने दो-दो खिलाड़ी आउट किए। अब्दुल रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।