आधी रात को इंस्टा पर लिखे सुसाइड नोट से हड़कंप, सुबह जिंदा मिली छात्रा ने बताई सारी कहानी

Hindi NewsUP NewsUP Kanpur Girl Instagram ID Hacked Suicide Note posted female Student Found Alive

कानपुर में एक अजीब मामला सामने आया। इंस्टाग्राम पर आधी रात को एक छात्रा का सुसाइड नोट वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच की जिसमें छात्रा तो जिंदा मिली लेकिन उसने जो बात बताई वो चिंताजनक थी।

Srishti Kunj अनुज मिश्रा, कानपुरSat, 10 May 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात को इंस्टा पर लिखे सुसाइड नोट से हड़कंप, सुबह जिंदा मिली छात्रा ने बताई सारी कहानी

कानपुर में एक अजीब मामला सामने आया। इंस्टाग्राम पर आधी रात को एक छात्रा का सुसाइड नोट वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच की जिसमें छात्रा तो जिंदा मिली लेकिन उसने जो बात बताई वो चिंताजनक थी। मैं मेघना ! यह लेटर इसलिए लिख रही हूं कि मैं अपनी जिंदगी, परिवार और प्यार से परेशान हो गयी हूं। अब मैं फांसी लगाने जा रही हूं। 11वीं की एक छात्रा के इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट की यह लाइनें पढ़कर यूजर्स एक्टिव हो गए। इंस्टाग्राम पर मौत की पोस्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

गुरुवार की रात 11:45 बजे एक के बाद एक कई पोस्ट हुए तो पुलिस भी हरकत में आ गयी और तीन टीमें छात्रा को बचाने के लिए एक्टिव हो गई। अंततः शुक्रवार सुबह छात्रा के सकुशल मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया। छात्रा ने पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताई। जानकारी के अनुसार पुराना सीसामऊ पीरोड निवासी अनुराग जायसवाल की ग्रीन पार्क चौराहे के पास पान-मसाले न-मसाले की दुकान है। उनकी 16 साल की बेटी 11वीं की छात्रा है। अनुराग के अनुसार बेटी की मेघना नाम से इंस्टाग्राम आईडी है। गुरुवार देर रात साइबर अपराधियों ने बेटी की आईडी हैक कर ली।

ये भी पढ़ें:भांजी-भतीजी की शादी छोड़ सीमा की रक्षा को लौटे जवान, फोन आते ही हुए रवाना

छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी से उसके अकाउंट पर एक पेज का सुसाइड नोट पोस्ट कर दिया। इसके आखिरी में गुड बॉय ऑल ऑफ यू लिखकर स्टोरी पोस्ट कर दी। बजरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा के मुताबिक पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसने ऐसा कोई भी सुसाइड नोट इंस्टाग्राम में पोस्ट नहीं किया। प्रारंभिक जांच में जिस आईडी से फर्जी सुसाइड नोट पोस्ट किया गया है, वह या तो हैक हुई या फर्जी है। इस मामले की जांच की जा रही है।